ना बीवी ना बेटा बेटी विराट कोहली के फोन स्क्रीन पर है खास शख्स की तस्वीर राह की मम्मा आलिया का फोन वॉलपेपर भी है बड़ा खास तो देख लीजिए प्रियंका जानवी के फोन स्क्रीन की एक झलक टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन और किंग विराट कोहली इस समय अपने फ्री टाइम को बीवी अनुष्का और बच्चों वामिका अकाय के साथ लंदन में स्पेंड कर रहे हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट विदेश में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए पहुंचे हैं तो जब विराट ने मुंबई से लंदन की फ्लाइट पकड़ी तो इस दौरान कैमरे में विराट के फोन वॉलपेपर की झलक भी कैद हुई और हमने आपको हमारी रिपोर्ट में यह दिखाया भी कि आखिर किंग कोहली के फोन स्क्रीन पर किसकी तस्वीर लगी हुई थी।
भाई आखिर विराट ने अपनी ब्यूटीफुल वाइफ अनुष्का और दोनों बच्चों को छोड़ भगवान हनुमान के दिवंगत भक्त नीम करोली बाबा की फोटो जो स्क्रीन पर लगाई हुई थी जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था आखिरकार परफेक्ट फैमिली मैन विराट ने परिवार की नहीं बल्कि नीम करोली बाबा की तस्वीर को अपना फोन वॉलपेपर जो बनाया हुआ है।
चलिए शुरू करते हैं बीटाउन की गंगूबाई यानी कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ आलिया भट्ट राहा कपूर की गॉर्जियस मम्मा और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बात यहां हम सबसे पहले इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह हर किसी की फेवरेट है कुछ वक्त पहले जब आलिया एक इवेंट की मेहमान बनी थी तब फैंस को उनके वॉलपेपर की झलक देखने को मिली थी मिसेस कपूर अपने फोन स्क्रीन पर रणवीर कपूर की तस्वीर लगाकर रखती हैं यह वो तस्वीर है जो आलिया ने रणवीर संग रिश्ते को ऑफिशियल करते वक्त ली थी।
भले ही जानवी की मॉम श्रीदेवी उनके साथ इस दुनिया में मौजूद नहीं है लेकिन वह आज भी अपनी मां को ही सबसे ज्यादा याद करती हैं और जानवी कपूर ने अपनी मां को अपने पास रखने का अलग तरीका अपनाया हुआ है जानवी ने अपने फोन के वॉलपेपर पर मां श्रीदेवी की तस्वीर लगाई है यह तस्वीर जानवी के बचपन की है इसमें जानवी श्रीदेवी की गोद में बैठी है इस वॉलपेपर से साफ है कि जानवी आज भी अपनी मां को बेहद याद करती हैं।
करीना कपूर खान बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान का फोन वॉलपेपर भी बेहद खास है आखिर करीना ने अपने बेटों टिम और जे की नहीं बल्कि अपने पति सैफ अली खान की फोटो को जो लगाया हुआ है जी हां बेबो के फोन स्क्रीन पर नवाब सैफ की एक फोटो शूट की तस्वीर लगी हुई है।
निक जनस देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जनस उनसे कितना प्यार करते हैं यह सारा जमाना जानता है तो वहीं निक ने अपना फोन वॉलपेपर भी प्रियंका की फोटो को ही बनाया हुआ है कुछ वक्त पहले ही इसकी झलक भी देखने को मिली थी निक ने अपनी पत्नी प्रियंका जो चोपड़ा के साथ अपनी एक तस्वीर सहेज हुई थी जिसमें दोनों प्यार में खोए हुए थे ।
जानकारी के मुताबिक यह फोटो प्रियंका और निक्की साथ में खींची गई पहली तस्वीर है शहनाज गिल बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल के फोन स्क्रीन की बात करे यह आपको एक बार को तो भावुक भी जरूर कर सकता है आखिर एक्ट्रेस के फोन के वॉलपेपर में दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला जो है तस्वीर में सिद्धार्थ शहनाज का हाथ थामे हुए नजर आ रहे थे जो उनके गाने भुला दूंगा की एक तस्वीर है।
शहना के वॉलपेपर वाली फोटो दिल छू जाने वाली है उनके फैंस ने इसे देख यही कहा था कि शहनाज अभी भी अपने प्यार के लिए जीती है हालांकि बीते काफी समय से शहनाज का नाम डांसर और होस्ट राघव जवाल के साथ जोड़ा जा रहा है ।