लिया बदलकर महाकुंभ में पहुंचा सुपरस्टार काला चौल काली लुंगी में मुंह छिपाकर आम लोगों के बीच घूमता आया नजर रिह महाकम 2025 में देश विदेश से बड़ी-बड़ी हस्तियां आकर आस्था की डुबकी लगा रही हैं इसी के साथ छोटे पर्दे के कलाकारों से लेकर बी टाउन सिलिप्स भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं बता दें क्रिकेटर सुरेश रैना सिंगर गुरु रंधावा एक्टर अनुपम खेर के बाद अब भेष बदलकर महाकुंभ पहुंचे हैं रेमो डी सूजा बी टाउन के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी महाकुंभ में जाकर आस्था की डुबकी लगाते हुए दिखाई दिए.

जिसके झलक खुद रेमो ने एक वीडियो के जरिए कर पहचानना काफी मुश्किल हुआ लेकिन बदले भेष में महाकम पहुंचे रेमो की खूब फैंस तारीफ कर रहे हैं और उनकी सादगी को सलाम भी करते नजर आ रहे हैं आस्था की डुबकी लगाने के साथ-साथ रमो ने नाव पर बैठकर महाकुंभ के नजारे का लुफ्त भी उठाया नाव की सवारी करते हुए रेमो कभी पक्षियों को खाना खिलाते हुए नजर आए तो कभी ध्यान मुद्रा में बैठकर ध्यान लगाते भी दिखाई दिए हैं अब देखते ही देखते रेमो का यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और रेमो कुकुम की भीड़ में आम शुद्ध आलोक की तरह चलते फिरते देख फैंस सादगी पर प्यार लुटाते हुए खूब सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा आपकी यह साइड देखकर मुझे बहुत खुशी हुई रेमो सर तो एक दूसरे फैन ने लिखा ना कोई दिखावा ना ही कोई वीआईपी प्रोटोकॉल साधारण और शांत शिव शिव नमन है भैया आपको बताते चले कि रेमो अपनी पत्नी लिजेल और बच्चों के साथ संगम नगरी पहुंचे जहां रेमो ने अपनी बीवी और बच्चों के साथ स्वामी कैलाश नंद गिरी महाराज से मुलाकात भी की.

इसके बाद रेमो ने अपनी वाइफ लिजेल और दोनों बच्चों के साथ महाराज के प्रवचन सुने और उनसे खूब सारा आशीर्वाद भी लिया महाराज ने उन्हें रुद्राक्ष की माला और शोल देकर आशीर्वाद दिया जिसकी तस्वीर खुद रेमो ने अपने पर शेयर की है.