आशा भौंसले की 23 साल की पोती 7 साल बड़े मुस्लिम क्रिकेटर को कर रही है डेट ?

क्या 7 साल बड़े गैर धर्म के क्रिकेटर से हुआ आशा भोसले की पोती को प्यार क्या 23 साल की जनाई टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्यार में है गिरफ्तार जनाई के बर्थडे बैच में शामिल हुए थे मोहम्मद सिराज मियां भाई के साथ वायरल हुई जनाई की तस्वीरें तो दोनों की नजदीकियां देख उड़ी अफेर की खबरें जी हां शॉकिंग है लेकिन गॉसिप्स के गलियारों में यह चर्चा जोरशोर से हो रही है कि लेजेंड सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले टीम इंडिया के मियां भाई यानी मोहम्मद सिराज के इश्क में क्लीन बोल्ट हो गई हैं और इन खबरों को हवा दी है इस एक अदद तस्वीर ने जी हां यही है वह तस्वीर जिसकी वजह से आशा ताई की पोती जनाई बटोर रही है सुर्खियां हर जगह हो रही है.

क्रिकेटर मोहम्मद सिराज सं जनाई की डेटिंग की चर्चा दरअसल जनाई ने हाल ही में अपना 23 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था जिसकी इनसाइड झलक खुद जनाई ने कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद दोनों की डेटिंग की खबरें आग की तरह फैल गई हैं जनई की पोस्ट पर कमेंट्स कर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं जनाई और सिराज को साथ में देख फैंस ने कमेंट सेक्शन में सवालों की बाढ ला दी है कुछ लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं तो कुछ सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यह दोनों डेट कर रहे हैं एक यूजर ने कमेंट किया है कि यहां डीएसपी गिरफ्तार हो गए तो एक ने सवाल पूछा है क्या आप सिराज भाईजान से शादी कर रही हो एक ने तो यह भी लिख दिया कि अब तो कंफर्म है भाई डीएसपी सिराज भाभी पहले से ही शक था एक और ने कमेंट किया है कुछ तो दाल में काला है .

हालांकि इनकी डेटिंग की खबरें सही है या महज अफवा इस बारे में कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता जनाई और सिराज ने भी अपनी डेटिंग की खबरों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

तो आपको बता दें कि जनाई भोसले मोहम्मद सिराज से सा साल छोटी है हाल ही में वह 23 साल की हुई हैं तो मोहम्मद सिराज अभी 30 साल के हैं बीते साल अक्टूबर में ही मोहम्मद सिराज को हैदराबाद में डीएसपी पद पर नियुक्त किया गया है तो वहीं जनाई संदीप सिंह की फिल्म द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं जनाई सिंगर और डांसर भी है वह 10 साल की उम्र से ही गाना गा रही हैं इसके अलावा उन्हें गिटार बास्केटबॉल और डांस का भी बेहद शौक है.

Leave a Comment