पाकिस्तान में रहता है अदनान सामी का 31 साल का बेटा,बरसों पहले छूटा साथ।पिता से हू-ब-हू मिलती है शक्ल।

53 साल के अदनान सामी का है 31 साल का बेटा अदनान सामी के बड़े बेटे हैं अजान सामी खान पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आजान ने कमाया है नाम पिता से हूबहू मिलती है सूरत तो गायकी में पिता से मिली है विरासत सरहद पार के मशहूर एक्टर और सिंगर हैं अजान जी हां पाकिस्तान में रहता है मशहूर सिंगर अदनान सामी का अधूरा परिवार जिसके बारे में में कम ही लोग जानते होंगे 53 साल के अदनान का है 31 साल का बेटा जो पाकिस्तान में रोशन कर रहा है अपने पिता का नाम अपने वर्सटाइल म्यूजिक और दिलों को सुकून देने वाली आवाज की बदौलत अदनान सामी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है अदनान अपने काम की वजह से तो अक्सर चर्चा में छाए रहते हैं।

लेकिन उनकी पर्सनल जिंदगी के बारे में कम ही लोग जानते हैं चार बार शादियां कर चुके और दो बीवियों को तलाक दे चुके अदनान सामी की निजी जिंदगी बेहद उतार चढ़ाव भरी रही है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि उनका एक अधूरा परिवार पाकिस्तान में भी रहता है जी हां पाकिस्तान में रहता है अदनान स्वामी का 31 साल का बेटा और वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और सिंगर अजान सामी खान है जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और लाजवाब सिंगिंग से लोगों को दीवाना बनाया हुआ है इन दिनों अजन दो पाकिस्तानी शोज के हिस्सा बने हुए हैं।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि अजान सामी खान पाकिस्तानी फिल्म अभिनेत्री जेबा बख्तियार और अदनान सामी के बेटे हैं जी हां वही जेबा बख्तियार जो ऋषि कपूर के साथ फिल्म हिना में दिखी थी हिना फिल्म से हिंदुस्तानियों का दिल धड़काने वाली जेबा की खूबसूरती और चार्मिंग पर्सनालिटी पर अदनान सामी भी दिल हार बैठे थे उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी दोनों ने साल 1993 में निकाह कर लिया था अगले ही साल जेबा और अदनान बेटे अजान के पेरेंट्स बने थे हालांकि जेबा और अदनान की शादी सिर्फ 3 साल ही चली थी।

जेबा से तलाक के बाद अदनान ने बेटे अजान की कस्टडी के लिए लंबे वक्त तक केस लड़ा था लेकिन अजान की कस्टडी जेबा बख्तियार को ही मिली थी पिता से दूर अजान अपनी मां जेबा बख्तियार के साथ पाकिस्तान में रहते हैं हालांकि वह अपने पिता अदनान सामी के में भी है 31 साल के अजान सामी हूबहू अपने पिता अदनान की तरह दिखते हैं कह सकते हैं कि हैंडसम लुक्स और चार्मिंग पर्सनालिटी अजान को अपने दोनों पेरेंट से मिले हैं तो मां जेबा बख्तियार से एक्टिंग और पिता अदनान सामी से सिंगिंग टैलेंट भी अजान ने विरासत में ही पाए हैं हैंडसम अजान पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा है सुरीली आवाज और नेचुरल एक्टिंग की बदौलत अजान की गिनती पाकिस्तानी इंडस्ट्री के पॉपुलर और वर्सटाइल कलाकारों में होती है।

इन दिनों अजान सामी कुबरा खान के साथ पाकिस्तानी ड्रामा मेरी तन्हाई और कोमल मीर के साथ ड्रामा ए दिल में नजर आ रहे हैं दोनों ही शोज में अजान की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है अजान की एक्टिंग को पसंद करने वाले फैंस भारत में भी लाखों की तादाद में हैं अजान सामी की निजी जिंदगी की बात करें तो बता दें कि अजान भी तलाक शुदा है शादी के 10 साल बाद अजान का उनकी बीवी सोफिया बिलग्रामी के साथ तलाक हो गया था अजान और सोफिया के दो बच्चे बेटा इब्राहिम और बेटी लीली हैं अजान सामी अपनी सौतेली बहन और अदनान सामी की तीसरी बीवी रोया से हुई बेटी मदीना पर भी खूब प्यार लुटाते हैं।

Leave a Comment