ऐसे ठगने की कहानी आपने शायद ज़िन्दगी में नहीं सुनी होगी 35 करोड लुट के हुए फरार|

यूपी में बंटी और बबली जैसा एक मामला सामने आया है यहां पर एक कपल ने लोगों को 35 करोड़ से ठग लिया है यह कपल है राजीव एंड रश्मी दुबे राजीव और रश्मी दुबे इनिशियली तो जिम ट्रेनर थे।

लेकिन कुछ ही समय पहले इन्होंने किदवाना में रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक थेरेपी सेंटर खोला इस थेरेपी सेंटर में इन्होंने एक मशीन लगाई और कहा लोगों को कि ये जो मशीन है यह एज रिवर्सल मशीन है इस मशीन को हम इजराइल से ₹ करोड़ में लेकर आए हैं।

इस मशीन में थेरेपी लेने से लोगों की ऐज कम हो जाती है 60 साल का बूढ़ा 25 साल का दिखने लगता है आपको बस कुछ थेरेपी लेनी है कपल अपने दावे को सही प्रूफ करने के लिए कहता था कि बाहर बहुत ज्यादा पोल्यूशन है और इस पोल्यूशन से लोगों की चमड़ी बूढ़ी दिखने लगती है और उम्र जल्दी दिखती है हमारी ये जो मशीन है इसके के अंदर ऑक्सीजन से थेरेपी की जाती है वो पोल्यूशन का असर आपकी स्किन से खत्म किया जाता है और आप एक बार फिर से जवान दिखने लगते हो इस कपल ने थेरेपी के लिए अलग-अलग पैकेजेस बनाए।

जो 6000 से लेकर 90000 तक थे और कई लोगों को थेरेपी के लिए जोड़ा इसकी मार्केटिंग की लोगों को बेवकूफ बनाया इस कपल के जितने भी क्लाइंट्स हैं वो या तो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे या फिर उनके पास पैसा बहुत अनाप शनाप था यही कारण है कि वो इस कपल की बातों में आ गए और उन्होंने थेरेपी लेनी शुरू की लेकिन पुलिस को धीरे-धीरे कंप्लेंट्स मिलने लगी और एक साथ जब पुलिस को बहुत सारी कंप्लेंट मिली तो पुलिस ने इस सिंपल और सीधे-साधे दिखने वाले कपल राजीव और रश्मी दुबे की रिपोर्ट खंगालने शुरू की तो यह चीज सामने आई कि यह जो कपल है।

यह लोगों के साथ कर रहा था और यह फ्रॉड कोई लाखों का नहीं बल्कि 35 करोड़ रुपए का फ्रॉड है सबसे बड़ी बात पुलिस इस कपल तक पहुंचती उन्हें पकड़ती अरेस्ट कर कि उन्हें सजा दिलवा द लोगों का पैसा दिलवा द उससे पहले ही यह कपल भाग गया है देश छोड़कर और अब पुलिस ने नोटिस जारी किया है।

Leave a Comment