दोस्त से मंगवाए 2 लॉटरी टिकट्स जीते 25 करोड़।

मोटर गैराज में स्कूटर ठीक करने वाले मैकेनिक की खुली किस्मत उसे लगी करोड़ों की लॉटरी यह मैकेनिक मैसूरू में रहता है और इसने अपने दोस्त से केरला लॉटरी के दो टिकट्स मंगाए थे इन टिकट्स की कीमत ₹5000000 हालांकि वाइफ ने और मां ने रोका और कहा कि दोनों टिकट्स तुम्हारे पास ही रख लो क्या पता दोनों में से किसी एक की लॉटरी लग जाए और अब हुआ भी यही है।

इस मैकेनिक को ₹ करोड़ की बंपर लॉटरी लगी है यह मैकेनिक जो महीने में गाड़ियां ठीक करके चंद हजार कमाकर अपने परिवार का पेट पाल रहा था कर्जे में था बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी प्रॉपर नहीं हो पा रही थी उसे 25 करोड़ की लॉटरी जब लगी तो परिवार में जश्न का माहौल हो गया मैकेनिक ने कहा कि वो इन पैसों से सबसे पहले अपना एक लोन चुकाए जो ₹ लाख का है।

इसके बाद अपने परिवार के लिए घर बनाएगा बच्चों को अच्छी परवरिश और पढ़ाई देगा बेटी डॉक्टर बनना चाहती है उसे अच्छी पढ़ाई करवाएगा अल्ताफ पाशा इस मैकेनिक का नाम है और पिछले 15 सालों से अल्ताफ लॉटरी के टिकट्स खरीदता आ रहा है इस उम्मीद में कि किसी दिन तो लॉटरी खुलेगी और 15 साल बाद अल्ताफ का वो सपना सच हुआ है।

Leave a Comment