तंबाकू खाने से होता है यह तो हम सब जानते हैं लेकिन तंबाकू खाने से डिवोर्स होता है यह कहानी पहली बार सुनने को मिली जी हां यह किस्सा आया है उत्तर प्रदेश के आगरा से यहां पर रिसेंटली फैमिली काउंसलिंग सेंटर पर एक अलग ही मामला आया।
तलाक का बताया गया कि एक कपल ने 2022 में शादी की लड़का प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था और लड़की हाउसवाइफ थी शादी के बाद दो बच्चे हुए लेकिन इसी बीच पत्नी ने देखा कि उसका पति बहुत ज्यादा खाता है वो ऑफिस में होता है तब भी खाता है और घर पर भी वो गुटका कैरी करता है एक बार पत्नी ने पति की जेब से वो गुटका निकाला और उसे टेस्ट किया कुछ दिन बाद पत्नी को फिर वो गुटका खाने की इच्छा हुई और धीरे-धीरे पत्नी भी पति की तरह उस की एडिक्ट हो गई।
इधर बात करें पति की तो हर रोज पति की जेब से गुटके गायब हो रहे थे ऐसे में पति नजर रख रहा था कि आखिर उसकी जेब से ले कौन रहा है जब पति को पता चला कि पत्नी ही चुरा रही है तो पति ने पत्नी को गुटका खाने से रोका लेकिन पत्नी नहीं रुकी पति ने एक बार नहीं दो बार नहीं कई बार समझाया और कहा कि तुम घुट मत खाओ तो पत्नी कहती थी कि तुम तो इतना सारा गुटका का पैकेट लेके आते हो मैं तो बस थोड़ा सा खाती हूं मुझे क्यों रोकते हो जब तुम खाते थे तो मैंने तुम्हें नहीं रोका दोनों में झगड़ा इस हद तक हो गया कि पति-पत्नी को उसके माइके छोड़कर आ गया और इधर पत्नी भी पति से इतना गुस्सा हो गई कि उसने पुलिस में कंप्लेंट कर दी और पति से डिवोर्स की डिमांड कर दी।
दोनों का मामला काउंसलिंग सेंटर पर पहुंचा जहां पर पति ने कहा कि उसे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए क्योंकि उसकी पत्नी चुराकर खा रही है और वो पत्नी के गुटका खाने की आदत से काफी परेशान है और पत्नी भी पति पर यही इल्जाम लगाती रही कि यह तो खुद भर-भर के गुटका खाता है मुझे खाने से क्यों रोक रहा है अब क्योंकि मामला गुटके का था कोई बहुत बड़ा मामला नहीं था।
इसीलिए काउंसलिंग सेंटर में दोनों को समझाया गया दोनों को कसमें दिलवाई गई कि तुम में से कोई भी गुटका नहीं खाएगा अगर प्रॉब्लम की वजह से हो रही है तो इस को जिंदगी से बाहर निकालो और एक अच्छी जिंदगी जीने की कोशिश करो काउंसलर की बात मानते हुए पति-पत्नी ने छोड़कर एक बार फिर से साथ रहने का मन बनाया है तो कह सकते हैं कि ने इस कपल का ऑलमोस्ट तलाक करवा दिया था।