क्या से क्या हो गई राशा तड़ा नहीं 19 साल में बदल गए पूरे नै नक्ष तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस के हुड़े होश वायरल हुई 16 साल पुरानी थ्रोबैक फोटो 19 साल की राशा टरा नहीं अपनी पहली डेब्यू फिल्म आजाद को लेकर बीते लंबे वक्त से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन की बेटी राशा जहां अपने वायरल सॉन्ग यमा में सेक्सी मूव से लेकर ट्रेलर लॉन्च में आजाद घोड़े के साथ क्यूट मूमेंट शेयर करने तक सभी की अटेंशन ग्रैब कर रही हैं.
इसी बीच राशा अपनी मां रवीना के साथ हाल ही में सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी जिसके दौरान बीबी सेट पर मां बेटी की कुछ अनसीन फोटोस भी दिखाई गई लेकिन अब सोशल मीडिया पर राशा की भाईजान के साथ एक 16 साल पुरानी फोटो वायरल होती नजर आ रही है जिसमें राशा काफी छोटी और काफी क्यूट नजर आ रही हैं अब जहां लिटिल राशा की क्यूटनेस के चर्चे इस वायरल फोटो के बाद खूब हो रहे हैं.
इसी बीच राशा की क्यूटनेस टू हॉट फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन पर भी फैंस खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं 16 साल पुरानी फोटो में राशा ना सिर्फ चबी लग रही हैं बल्कि काफी अलग भी दिखाई दे रही हैं कि फैंस राशा को पहचान भी नहीं पा रहे हैं फोटो में राशा सलमान खान की गोद में बैठी हुई हैं राशा वायरल फोटो में स्माइल करते हुए भी नजर आ रही हैं ओपन हेयर्स और बैंक्स में मुस्कुराती हुई राशा वाकई में काफी क्यूट लग रही हैं तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि सलमान खान और राशा दोनों ही कैमरे में स्माइल देते हुए पोज कर रहे हैं इसके बाद एक दूसरी फोटो में राश चिल मूड में भी नजर आ रही हैं.
भाईजान का अभी वायरल फोटो में अलग स्वैग देखने को मिल रहा है अब जहां तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तो फैंस अब राशा की क्यूट टू हॉट जर्नी पर तरह-तरह के रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा बचपन में कितनी अलग दिखती थी यह तो एक दूसरे यूजर ने लिखा क्या से क्या हो गई राशा.
एक से यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा पहले क्यूट अब हॉट हो गई है तो बताते चले कि राशा की डेब्यू फिल्म आजाद 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी फिल्म में राशा के साथ-साथ अजय देवगन और उनके भांजे अमन देवगन भी नजर आएंगे सिंगम एक्टर के भांजे भी आजाद मूवी से बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाले हैं राश और अमन दोनों ही स्टार किट से एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं तो अब देखना होगा कि 17 जनवरी को फिल्म रिलीज के बाद भी क्या सुपरस्टार के टैग को मेंटेन कर पा आ राशा नानी या नहीं.