रणवीर करीना करिश्मा के कजिन ब्रदर को नहीं मिला कपूर खानदान का बेनिफिट धर्मा प्रोडक्शन से नहीं हुआ देवगंज कपूर के पोते का डेब्यू 19 साल के जहान ने किया अपने स्ट्रगल फेस का खुलासा जी हां शोमैन राज कपूर के दवगन भाई शशि कपूर के पोते और बेबो लोलो के कजिन ब्रदर जहान दो साल पहले ही अपने एक्टिंग करियर में डेब्यू कर चुके हैं हंसल मेहता की डायरेक्शन में बनी फिल्म फराज से इंडस्ट्री में एक्टिव हो चुके जहान को आज तक भी बहुत से लोग नहीं जानते हैं.
19 साल के हो चुके जहान कहने को तो एक्टर स्टार किड हैं और बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली से आते हैं लेकिन उनको लेकर आज तक वह हल्ला और वह बज नहीं बनते हुए देखा जो बाकी स्टार किट्स या स्पेशली कपूर किट्स को लेकर देखने को मिलता है अब जहान इन दिनों अपनी सीरीज ब्लैक वारंट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं इसी बीच अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जहान से जब यह पूछा गया कि कपूर खान खानदान का वारिस होने के बाद भी उनकी एक स्ट्रगल स्टोरी रही है.
क्या यह विरासत उन पर नेगेटिव असर डालती है इस पर जवाब देते हुए जहान ने यही बताया कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते लेकिन वह यह जरूर समझते हैं कि इस तरह की सोच कैसे आती है एक्टर ने माना कि उम्मीदें होती हैं जहान ने कहा कि बेशक उम्मीदें होती हैं लेकिन मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं और मैं ऐसे माहौल में रहने के लिए शुक्रगुजार हूं इसने मुझे आगे बढ़ने की उम्मीद दी है साथ ही मुझे पसंद से काम करने की भी आजादी दी है मुझे इन उम्मीदों के तले दबे रहने पर मजबूर नहीं किया आगे बात करते हुए जहान ने बताया मैं सही में तारीफ करता हूं कि लोग इस तरह की विरासत को बाहर से कैसे देखते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह अभी भी बहुत कीमती है अगर मुझे अवसर दिया जाता है तो मैं अपनी जिंदगी भी जितना हो सके उतना इंडस्ट्री को समर्पित करना चाहूंगा.
आपको यहां बता दें रणबीर के कजन भाई जहान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है जिसके बाद से जहान को सीरीज में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए खूब तारीफें भी मिल रही हैं रहान की भाभी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी यह सीरीज देखी है सीरीज देखने के बाद राहा की मम्मी आल्या ने अपने रेवर की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है जो कि फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
आलय भट्ट ने अपने था फिलहाल यह शो देख रही हूं क्या कमाल का शो है पूरी टीम ने शानदार परफॉर्मेंस दी है और खास तौर पर हमारे सबसे प्यारे जहान को मैं स्पेशल मेंशन देना चाहूंगी बेशक सुपरस्टार आलय के इस एप्रिसिएशन पोस्ट से जहान को काफी मोटिवेशन मिला होगा गौर तलब है कि जहान कपूर बॉलीवुड स्टार रणवीर कपूर के चचेरे भाई लगते हैं वह शशि कपूर के पोते और कुनाल कपूर के बेटे हैं.