कहां गुम है उदिता गोस्वामी ,13 साल पहले छोड़ी इंडस्ट्री,अब कर रही ये काम।

13 साल से फिल्मों से दूर है उदिता गोस्वामी कभी ग्लैमरस लुक्स और बोल्ड लुक से बनाई थी इंडस्ट्री में अलग पहचान फिर अचानक रातों रात चुन ली थी गुमनामी शादी कर बसा चुकी है घर तो एक्टिंग छोड़ बन गई है डीजे मास्टर यह खूबसूरत चेहरा किसी इंट्रोडक्शन का मोहताज नहीं है आखिर 2000 के दशक में इस मासूम और खूबसूरत चेहरे को देख लाखों लोगों के दिल जो धड़के थे तो इस मासूम चेहरे वाली हसीना उदिता गोस्वामी की अदाओं ने लोगों को आह भरने के लिए मजबूर भी कर दिया था।

साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म पाप से उदिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी तो इस फिल्म में उदिता ने जॉन अब्राहम के साथ कई भी दिए थे जिनकी बदौलत वह रातों-रात स्टार भी बन गई थी पाप में जॉन और उदिता के बीच फिल्माए गए और सींस काफी चर्चा में भी रहे थे जिसके बाद तो उदिता ने जहर और अक्सर जैसी फिल्मों में कि किंग इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सींस की झड़ी लगा दी थी नतीजा यह रहा कि इंडस्ट्री में उदिता की पहचान हॉट एक्ट्रेस की बन गई हालांकि 13 साल से उदिता लाइमलाइट से दूर है और गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं।

ऐसे में अक्सर एक्ट्रेस के फैंस के दिल में एक ख्याल आता है कि कहां गुम हो गई उदिता तो आपको बता दें कि फिल्मों से नाता तोड़कर उदिता प्रोफेशनल डीजे बन चुकी है बीते दिनों ही उदिता के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें उन्हें गुरुग्राम के एक न्यूली लॉन्च बार में डीजे बनकर रॉक करते हुए देखा गया था 40 साल की हो चुकी।

उदिता का लुक पहले से बेहद बदल चुका है शॉर्ट हेयर में वह काफी बदली बदली दिखती हैं हालांकि खूबसूरती के मामले में आज भी उनका कोई जवाब नहीं है कामयाब प्रोफेशनल डीजे के तौर पर पूरे देश में वह जानी जाती है देश और दुनिया के अलग-अलग शहरों में उदिता डिस्क जॉकी के तौर पर लाइव परफॉर्मेंस देती हैं उनके शो बहुत शानदार जाते हैं जिनके जरिए वह अच्छी माई भी करती है डीजे बनकर उदिता फिल्मों से दूर हो चुकी है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से उनका नाता पूरी तरह नहीं टूटा है।

आखिर एक मशहूर फिल्मी घराने की बहू जो है उदिता बता दें कि उदिता गोस्वामी रिश्ते में भट परिवार की बहू है साल 2013 में उदिता ने डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ शादी की थी मोहित सूरी रिश्ते में महेश भट्ट के भांजे लगते हैं तो ऐसे भी उदिता आलिया शाहीन और पूजा भट्ट की भाभी लगती हैं मोहित सूरी से शादी से पहले ही उदिता ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था।

उनकी आखिरी फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई डायरी ऑफ अ बटरफ्लाई रही थी जिसके बाद उदिता ने साल 2013 में मोहित सूरी के साथ शादी कर घर बसा लिया था और हमेशा हमेशा के लिए फिल्मों को टाटा बाय बाय कह दिया था शादी के बाद एक्ट्रेस दो बच्चों बेटी देवी और बेटे कर्मा की मां बनी हालांकि अपने बच्चों को दिता और मोहित लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं दोनों ने कर्मा और देवी की बहुत कम तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर शेयर की हुई हैं।

Leave a Comment