राखी सावंत की जिंदगी में आई प्यार की नई बाहर दूल्हा ढूंढते ढूंढते राखी पहुंची सरहद पार पाकिस्तानी एक्टर के साथ राखी हुई तीसरी शादी करने को तैयार दो तलाक का दर्द झेल चुकी राखी को पड़ोसी मुल्क में मिला सच्चा प्यार डंके की चोट पर ड्रामा खवी ने किया अपनी तीसरी शादी का ऐलान हानिया तुमसे मिलने तुम रे साथ रहने के लिए पाकिस्तान इंडस्ट्री में काम करने के लिए अब मैं पूरा बॉलीवुड इंडिया छोड़ के आई हूं देखो इतने मेरे कपड़े इतने अब भले ही इसे ड्रामा क्वीन का नया ड्रामा समझे या फिर सचमुच का सच.
लेकिन खबरें तो कुछ ऐसी ही आ रही हैं कि बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बहू बनने को तैयार हो गई हैं दो बार तलाक का दर्द झेल चुकी और 47 उम्र पार कर चुकी राखी आखिरकार तीसरी बार घर बसाने जा रही है और उससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि इस बार राखी को अपना तीसरा दूल्हा कहीं और नहीं बल्कि पाकिस्तान में मिला है.
इस बात का ऐलान खुद राखी सावंत ने किया है ड्रामा क्वीन का कहना है कि इस बार वह डंके की चोट पर निकाह करने जा रही है तो चलिए अब आपको यह भी बता देते हैं कि आखिर कौन है वह शख्स जिसे राखी ही अपना तीसरा शौहर बनाने जा रही हैं तो वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर पाकिस्तानी एक्टर डोड खान है जिन पर राखी का दिल आ गया है डोड की तरफ से भी राखी को निकाह का प्रपोजल मिल गया है खास बात तो यह है कि बीते साल से ही दुबई में रह रही राखी दो दिन पहले ही लाहौर पहुंची हैं एक वीडियो शेयर कर राखी ने लाहौर पहुंचने की जानकारी दी थी तो वहीं अब एक इंटरव्यू में राखी ने अपनी तीसरी शादी को लेकर बात की है राखी ने नडी खान से मिले प्रपोजल के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी इस्लामिक रीति रिवाजों के साथ पाकिस्तान में शादी होगी रिसेप्शन भारत में होगा और हम अपने हनीमून के लिए स्विटजरलैंड या नीदरलैंड जाएंगे फिर हम दुबई में बस जाएंगे राखी ने यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तान से कई रिश्ते मिल रहे थे तो वहीं डोडी से उन्हें बहुत प्यार मिला है.
उन्होंने उनके दर्द को समझा है राखी के मुताबिक मेरे पास पाकिस्तान से रिश्ते आ रहे हैं जब मैं पाकिस्तान गई थी तब उन्होंने मेरी हालत देखी थी उन्होंने देखा था कि मुझे मेरी पिछली शादियों में कितना परेशान किया गया वहीं इसी बीच डोरी खान का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह राखी से पूछ रहे हैं कि बारात लेकर इंडिया आना है या दुबई इसके साथ ही वह उन्हें लव यू भी कहते हैं राखी के होने वाले तीसरे शौहर के बारे में बात करें तो बता दें कि डरी खान पाकिस्तान के मशहूर एक्टर और मॉडल हैं डोड खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वह जबरदस्त फिटनेस फ्रीक है वह अपनी जिम वीडियोस और तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.