प्रेगनेंसी में देबीना ने झेली थी मुश्किलें प्रेग्नेंट देबीना को हो गई थी रिब्स में फंस गई थी एक्ट्रेस की छोटी बेटी तो सात महीने का ही है दोनों बेटियों में अंतर टीवी की सीता और फ एक्ट्रेस देबीना बनर्जी दो नन्नी परियों की मां बन चुकी है लियाना दिविषा और पति गुरमीत चौधरी के साथ एक्ट्रेस अपनी हैप्पी लाइफ भी स्पेंड कर रही हैं शादी के 10 साल बाद देबीना ने मां बनने के सुख का एहसास किया था और चौकाने वाली बात तो यह रही थी कि देबीना को एक ही साल में दो बार मां बनने की खुशी मिली आखिर देबीना की दोनों बेटियों के जन्म में सिर्फ 7 महीने का ही अंतर जो है जहां देबीना की पहली बेटी लियाना का जन्म के जरिए हुआ था तो वहीं उनकी दूसरी बेबी गर्ल देवेशा उन्हें नेचुरली कंसीव हुई थी हां बस अपनी दूसरी प्रेगनेंसी में दबीना ने कई मुश्किलें जरूर झेली आखिर प्रेगनेंसी के वक्त दबीना को जो हो गई थी.
जी हां इस चक्कर में एक्ट्रेस को डिलीवरी के लिए भी स्ट्रगल करना पड़ा क्योंकि डिलीवरी के समय एक्ट्रेस की बेबी गर्ल उन्हीं की ही पसलियों में फंस गई थी और इस शॉकिंग बात का खुलासा भी अब खुद दबीना ने ही जमाने के आगे किया है अब जैसा कि सभी जानते हैं कि दबीना टीवी शो से दूर यूटर बन चुकी है खुद के पॉडकास्ट शो से लेकर वह ब्लॉग्स तक बनाती हैं जो एक्ट्रेस अपने डेली अपडेट से लेकर फैंस को अपनी फैमिली अपडेट्स भी देती हैं तो अब देबीना ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया है नवंबर 2022 में देवीना ने अपनी दूसरी बेटी देवीशा को जन्म दिया था और इस प्रेगनेंसी और डिलीवरी में देबीना को कई मुश्किलें भी आई थी जिसका जिक्र करते हुए देबीना ने बताया दूसरी प्रेगनेंसी के पहले ट्राइमर में मुझे हुई थी.
मुझे बेड ड्रेस के लिए कहा गया लेकिन क्योंकि मुझे पहले से एक बेबी थी इसलिए बस रेस्ट करना मुश्किल था मेरा यूट्रस उतना रेडी नहीं था और इसलिए दि विशा का जन्म 730 से 8 महीने के बीच ही हो गया देवीशा के टाइम पर सी सेक्शन डिलीवरी होना पहले से प्लान था मैं एक दिन पहले ही हॉस्पिटल में एडमिट हो गई थी दिविना ने अपनी बातचीत में आगे बताया डिलीवरी से पहले मेरी बेटी देवीशा अपनी पोजीशन चेंज कर रही थी से पहले जब डॉक्टर्स ने उसकी हार्ट बीट चेक की तो वो नहीं मिल रही थी पहले डॉक्टर्स को लगा कि मेरी डिलीवरी आसानी से हो जाएगी पर जब उन्होंने कट लगाया तब उन्हें बेबी दिख ही नहीं रही थी बेबी मेरे रिब केज के नीचे जाकर फंस गई थी उस पोजीशन में बेबी को हाथ से नहीं निकाल सकते थे क्योंकि ऐसे में गर्दन को चोट लगने के चांस रहते हैं फिर काफी जद्दोजहद करने के बाद डॉक्टर्स ने बेबी को पैरों से पकड़ कर निकाला था नॉर्मल डिलीवरी 10 मिनट में हो जाती है मेरी डिलीवरी में आधे घंटे का टाइम लगा था.
गौरतलब है कि देवीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी टाउन की सबसे फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं दोनों ने साल 2011 में शादी की थी 10 साल तक साथ रहने के बाद उन्होंने 2022 में अपनी बड़ी बेटी लियाना का अप्रैल के महीने में आईवीएफ के जरिए स्वागत किया था फिर इसी साल नवंबर के महीने में देबीना ने नेचुरली कंसीव किया और टीवी के राम सीता के घर बेती देवीशा का जन्म हुआ देवीना और गुरमीत की दोनों बेटियां अब दो साल की भी हो चुकी हैं.