‘मौलाना’ जैसा शौहर…पाकिस्तान में बच्चे..तीसरी शादी को बेकरार Rakhi ने निकाह के लिये रखी ये शर्तें !

क्या पाकिस्तानी हीरो से निकाह के बाद भारत छोड़ देंगी राखी क्या डोरी खान से निकाह करने के बाद राखी बनेगी 12 बच्चों की मम्मी दो बार टूटी शादी अब सरहद पर राखी शुरू करेंगी मैरिड लाइफ की तीसरी इनिंग शादी रिसेप्शन हनीमून से लेकर बच्चों तक की मिस सावंत ने कर ली है पूरी प्लानिंग राखी सावंत इन दिनों हिंदुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक में सुर्खियों का हिस्सा ब हुई है और हो भी क्यों ना आखिर इंडिया की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अब पाकिस्तान की बहू बनने के लिए तैयार है.

बीते दिनों ही खबरें आई थी कि राखी सावंत को पाकिस्तानी एक्टर डोड खान ने मैरिज प्रपोजल भेजा है एक वीडियो शेयर कर डडी ने बारात इंडिया या फिर दुबई कहां लानी है इसके बारे में राखी से सवाल किया है राखी ने भी डोरी के इस मैरिज प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया है अब जहां राखी की तीसरी शादी की खबरें आने के बाद से ही फैंस उन्हें फिर से दुल्हनिया बनते देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं.

तो वहीं पाकिस्तान की बहू बनने के लिए राखी की बेकरारी भी बढ़ती जा रही है डोडी खान की बेगम बनने की राखी ने पूरी पूरी तैयारी कर ली है और अब जब राखी ने अपनी वेडिंग प्लान से लेकर माप बनने तक के इरादों का खुलासा कर दिया है दरअसल जब से पाकिस्तान में राखी की तीसरी शादी करने की की खबरें सामने आई हैं तब से ही लोगों के जहन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान में शादी कर राखी वहीं बस जाएंगी क्या पाकिस्तान में ही वह अपने परिवार को बढ़ाएंगे तो इन सारे सवालों का जवाब राखी ने दिया है एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए राखी ने अपने पूरे फ्यूचर प्लान को खोलकर रख दिया है.

राखी ने बताया है कि निकाह के बाद उनका पाकिस्तान में बसने का कोई प्लान नहीं है राखी ने ने कहा कि डोड पाकिस्तान के बड़े एक्टर मॉडल हैं वहां पर वह पुलिस ऑफिसर भी हैं मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं खुदा ने चाहा तो मैं पाकिस्तान की बहू बन जाऊंगी मैं हिंदुस्तान की बेटी हूं यहां आऊंगी पाकिस्तान की बहू बनूंगी वहां शादी करूंगी बच्चे इंडिया में पैदा करूंगी या पाकिस्तान में उन्हें कौन सी नागरिकता दूंगी अभी फैसला नहीं किया है इसके साथ ही राखी ने बताया कि उनकी शादी में कई पाकिस्तानी एक्टर्स शामिल होंगे वह बॉलीवुड से भी कई सेलबस को अपने निकाह का न्योता देंगी इससे पहले राखी ने बताया था कि वह पाकिस्तान में इस्लामिक रीति रिवाज से ही निकाह करेंगी लेकिन अपने निकाह का रिसेप्शन वो इंडिया में देंगी राखी के मुताबिक उनकी वेडिंग ड्रेस मनीष मल्होत्रा डिजाइन कर रहे हैं.

राखी ने यह भी बताया कि उनकी पहली दोनों ही शादियों में संगीत हल्दी मेहंदी की रस्में नहीं हुई थी दोनों शादियां बेहद गुपचुप तरीके से हुई थी लेकिन अपनी तीसरी शादी वो डंके की चोट पर करना चाहती हैं जिसमें हर रस्म को धूमधाम से निभाया जाएगा राखी का कहना है कि वह डोडी खान को अच्छे से जानने के लिए ही लाहौर आई हैं अपनी शादी के लिए उन्होंने फैंस को वैलेंटाइन डे है।

Leave a Comment