बेहद खूबसूरत है जानवी कपूर की होने वाली सास शिखर की मम्मी के साथ एक्ट्रेस का बंड है बेहद खास पूर्व सीएम की बेटी रही है स्मृति शिंदे तो सिंगल मदर की है बेटों की परवरिश बॉलीवुड की धड़क गर्ल यानी कि एक्ट्रेस जानवी कपूर के चर्चे इन दिनों बी टाउन में किसी फिल्म की वजह से तो नहीं बल्कि उनके घर बसाने की वजह से हो रहे हैं आखिर ऐसी बातें बी टाउन का हिस्सा जो बन रही हैं कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी जल्द ही अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ घर बसाने वाली हैं.
चर्चा तो यह भी है कि जानवी शादी के बाद तिरुपति में बस करर नॉर्मल लाइफ जीने वाली हैं तो जानवी के साथ-साथ शिखर और उनके भाई वीर का नाम भी मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बनता है वीर की तो हाल ही में डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स भी आई है जिसकी स्क्रीनिंग के वक्त वह अपनी मां के साथ पहुंचे थे वीर आए तो अपनी मां के साथ थे तो अब उनसे ज्यादा चर्चा उनकी मा और जानवी कपूर की होने वाली सास स्मृति शिंदे की हो रही है.

आखिर स्मृति की झलक देखने के बाद लोग ना सिर्फ उनकी खूबसूरती की बातें कर रहे हैं बल्कि उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश भी कर रहे हैं तो चलिए फिर आज हम आपको शिखर और वीर की मां और जानवी कपूर की होने वाली सासू मां स्मृति शिंदे के बारे में हर एक डिटेल दे देते हैं सबसे पहले तो आपको यहां यह बता दें कि वीर और शिखर बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया के बेटे हैं संजय की शादी स्मृति शिंदे से हुई थी स्मृति एक ऐसी फैमिली से आती हैं जिनका पूरा बैकग्राउंड पॉलिटिकल रहा है आखिर स्मृति महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे सुशील कुमार शिंदे की बेटी जो है साल 1993 में स्मृति और संजय की शादी हुई थी.

शादी के 2 साल बाद 1995 में इस जोड़ी के घर बेटे वीर का जन्म हुआ फिर एक ही साल बाद 1996 में शिखर भी इस दुनिया में आ गए हालांकि दो बच्चे होने के बावजूद भी संजय स्मृति के बीच मतभेद होने लगे लड़ाइयां इतनी बढ़ गई थी कि शादी के 9 साल बाद 2005 में दोनों एक दूसरे से अलग भी रहने लगे और फिर 2 साल बाद ही 2007 में दोनों ने डिवोर्स फाइल कर दिया और अपने रास्ते अलग कर लिए संजय से अलग होने के बाद स्मृति ने अकेले सिंगल मदर के तौर पर अपने दोनों बेटों को संभाला हालांकि रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जाता है कि स्मृति और संजय ने तलाक के बाद भी बच्चों के लिए उनके पेरेंट्स होने की जिम्मेदारी संभाली थी और दोस्ती का रिश्ता कायम रखा था.

वहीं स्मृति पेशे से एक टीवी प्रोड्यूसर हैं स्मृति ने अब तक कई शोज को प्रोड्यूस किया हुआ है जिनमें कुनिया राजा चि गात रानी काशीबाई बाजीराव बल्लाल एक महानायक डॉ बी आर अंबेडकर राजा बेटा और तुजिया जीव रंगाला शामिल है स्मृति ने साल 2010 में अपना प्रोडक्शन हाउस सोबो फिल्म्स खोला था.
इसके साथ वह और भी कई कंपनियों का काम संभालती हैं जिनमें बाला नाथ इंफ्रा प्रोजेक्ट एसएनसी एनिमेशन सोबो फिल्म्स होल्डिंग लर्न रेंट कंसल्टिंग सिल्वर स्ट्रीक्स फिल्म कंपनी और वेश लैब शामिल है स्मृति ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है वहीं सिनाम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की है तो स्मृति खूबसूरती के मामले में भी अपनी होने वाली बहू जानवी कपूर से कम नहीं है स्मृति उम्र में भले ही जानवी से ज्यादा है लेकिन उनके फेस पर आज भी वही ग्रेस और एलिगेंस दिखाई देती है.
