पिता की सरनेम छोड़ मामा की सरनेम यूज करता है अजय देवगन का भांजा, ये है वजह।

कौन है आजाद फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले अमन देवगन क्यों अपने सिंघम मामा अजय का सरनेम यूज करते हैं काजोल की ननद के बच्चे पिता के होते हुए क्या है देवगन सरनेम यूज करने का रीजन वेल यह वह सवाल है जो आजाद फिल्म के ट्रेलर को देखने और अमन देवकन का नाम सुनने के बाद हर सोशल मीडिया यूजर के मन में आए हैं.

अब भाई सवाल भी है एकदम जयस फादर के सरनेम की मामा का सरनेम यूज करने वाले अमन देवगन रिश्ते में अजय के भांजे लगते हैं काजोल अमन की मामी तो सिंघम साहब अजय देवगन मामा लगते हैं बता दें कि अमन देवगन का पूरा नाम अमन देवगन गांधी है डैशिंग रुक 5.8 फीट हाइट और किलर लुक के साथ सिक्स पैक्स ए वाले अमन का कद एकदम मामा जैसा ही है अमन की बर्थ डेट 18 फरवरी है मुंबई में बन एंड ब्रॉट अप अमन ने माया नगरी से ही स्कूलिंग है और धीरे-धीरे एक्टिंग में करियर बनाने पर फोकस किया बता दें कि अजय देवगन की बहन अमन देवगन की मां का नाम नीलम देवगन गांधी है जो कि एक बिजनेस वुमैन है इनके दो बेटे हैं एक तो अमन ही है और दूसरे बेटे का नाम दानिश गांधी है.

लेकिन नीलम के दोनों बच्चे अपने फादर नहीं बल्कि अपने मामा का सरनेम यूज करते हैं अमन देवकन की मां नीलम देवगन मौजूद नहीं है इससे भी ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि नीलम और उनके बेटे अमन और दानिश देवगन सरनेम कुछ साल पहले से ही यूज कर रहे हैं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलम के पति का सरनेम गांधी है और वह कुछ समय तक इसका इस्तेमाल भी करती थी लेकिन बीते कुछ सालों से अजय देवगन की बहन ने गांधी सरनेम को हटाकर देवगन यूज करना शुरू कर दिया है.

हालांकि ऐसा क्यों है और इसका क्या रीजन है इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी तो नहीं है लेकिन ऐसा कहा जाता है कि नीलम और पति अब एक साथ नहीं रहते हैं आपको बता दें कि 25 साल के अमन देवगन अपने मामा मामी अजय काजोल के साथ अच्छा बंड शेयर करते हैं आए दिन एक दूसरे के साथ मामा जय देवगन के साथ पहली फिल्म से डेब्यू करने वाले अमन का ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है चारों तरफ अमन के डैशिंग और कूल लुक के खूब चर्चे हो रहे हैं फिल्म 17 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी इस फिल्म में अमन के साथ रविनाथ टंडन की बेटी राशा थडानी भी है दोनों स्टार किड्स एक साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगे राशा तो ऑलरेडी उई अम्मा सॉन्ग को लेकर वायरल सेंसेशन बनी हुई है.

Leave a Comment