नहीं रहे उषा उत्थुप के दूसरे पति जानी चाको, टीवी देखते-देखते चल बसे…78 की उम्र में हुआ निधन !

मशहूर सिंगर उषा उत्थुप के घर में मातम घर में बैठे-बैठे चल बसे सिंगर के पति टीवी देखते वक्त आया दिल का दोहरा 78 साल की उम्र में हुआ निधन मंगलवार सुबह ही बॉलीवुड से एक दुख भरी खबर सामने आई है। मशहूर और दिग्गज सिंगर उषा उत्थुप के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है आखिर सिंगर के पति जानी चाको का निधन जो हो गया है 78 साल की उम्र में जानी दुनिया छोड़कर चले गए हैं वह भी अचानक।

जी हां उषा के पति का निधन उस वक्त हुआ जब वह अपने घर में बैठकर आराम से टीवी देख रहे थे टीवी देखते देखते अचानक उन्हें ऐसी बेचैनी हुई कि उन्होंने दम ही तोड़ दिया इलाज के लिए उन्हें नजदीक के अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया डॉक्टर्स के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से जानी चाको उत्थुप की मौत हुई है परिजनों ने जानकारी दी है कि आज मंगलवार को ही जानी जा को उत्थुप का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उनका अंतिम संस्कार कोलकाता में किया जाएगा वहीं उषा की बेटी अंजलि ने अपने पिता की तस्वीर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है उन्होंने पोस्ट से साफ जाहिर है कि उन्हें पिता के जाने से गहरा झटका लगा है बता दें कि जानी उषा उत्थुप के दूसरे पति थे और वह चाय की खेती के बिजनेस से जुड़े हुए थे उषा और जानी की पहली मुलाकात 70 के दशक में ट्रिन कास में हुई थी उषा एक बेटी अंजलि उत्थुप और एक बेटे सनी उत्थुप की मां है वहीं उषा उत्थुप की पहली शादी रामू अयर से हुई थी।

लेकिन शादी के 5 साल के बाद इनके बीच रिश्ते खराब होने लगे इनके बीच पति-पत्नी जैसा संबंध टूटने लगा था ियर से अलग होने के बाद उषा ने जानी संघर बसाया था उषा उत्थुप और जानी उत्थुप का धर्म अलग-अलग था लेकिन उन्होंने अपने प्यार के आगे से दीवार नहीं बनने दिया।

बात करें उषा की तो इस साल की शुरुआत में उषा को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था उन्हें यह सम्मान म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दिया गया था उषा थप ने 9 साल की उम्र में सिंगिंग शुरू की थी उन्हें इंडस्ट्री में शशि कपूर ने ब्रेक दिया था ।

सिनेमा में उन्हें एक दो तीन चार गाने के बाद खास पहचान मिली थी और तब से उषा उत्थुप कई हिट गाने गा चुकी हैं उन्होंने हरि ओम हरि रंबा हो डिस्को डांसर दम मारो दम महबूबा हरे रामा हरे कृष्णा वन टू चाचा चा जैसे कई गाने गाए हैं उषा ना सिर्फ अपनी दमदार आवाज के लिए बल्कि एक अलग स्टाइल की वजह से भी जानी जाती हैं वह हमेशा कांजीवरम साड़ी फूलों का गजरा और बड़ी गोल बिंदी में दिखाई देती हैं।

Leave a Comment