दो-दो शादी टूटने पर श्वेता तिवारी का छलका दर्द, इंटर-कास्ट मैरिज में झेले दुःख..बेटी पलक बनीं वजह?

एक नहीं कई बार टीवी की प्रेरणा को मिला धोखा दो-दो बार टूटा श्वेता तिवारी का घर इंटरकास्ट मैरिज में झेले खूब दुख बेटी पलक तिवारी बनी वजह टीवी की प्रेरणा के नाम से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी रही हैं।

आखिर एक्ट्रेस ने जितनी सक्सेस अपने करियर में देखी तो उससे कहीं ज्यादा अनसक्सेसफुल उनकी मैरिड लाइफ रही दोदो श्वेता का घर टूटा तो आज 43 साल की उम्र में वह अपने दोनों बच्चों पलक और बेटे रियांश की परवरिश एक सिंगल मदर के तौर पर कर रही हैं तो दो शादियों के टूटने पर अब एक बार फिर श्वेता तिवारी का दर्द झलका है और एक्ट्रेस ने इसे सारे जमाने के आगे बयान भी किया है।

और एक हालिया बातचीत में श्वेता ने अपनी फेल्ड मैरिजस के ऊपर खुलकर बात की है श्वेता तिवारी ने कहा है कि जिन लोगों ने मुझे धोखा दिया वह अब इस बात का पछतावा कर रहे हैं जब पहली बार मुझे रिश्ते में धोखा मिला तो मैं रो पड़ी और मैंने कहा कि भगवान मेरे साथ ही क्यों जब दूसरी बार वही चीज होती है तो एहसास होता है कि इससे दर्द कभी खत्म नहीं होगा ऐसा ही होने वाला है जब तीसरी बार आपको धोखा मिलता है तो यह आपको दुख देना बंद कर देता है इसका आप पर कोई असर नहीं पड़ता।

अब जब कोई मुझे धोखा देता है दुख पहुंचाता है तो मैं उनसे इसकी शिकायत नहीं करती मैं बस खुद को अलग कर लेती हूं श्वेता ने आगे कहा हमारे परिवार में कास्ट यानी कि जाति को लेकर का काफी समस्याएं थी मेरे परिवार में मैंने ही इंटरकास्ट लव मैरिज की थी इसके लिए मेरी मां को लोग ताने देते थे और मेरी शादी को भी जज करते थे तलाक का जिक्र कर श्वेता ने इस दौरान कहा कि उस समय मैं आर्थिक रूप से आजाद नहीं थी बल्कि एक इमोशनल मामला था मैं अपनी बेटी के बड़े होने पर पिता ना होने के कारण परेशान थी बाद में मुझे एहसास हुआ कि आपका परिवार तभी खुशहाल हो सकता है।

जब आप मानसिक रूप से खुश हो अपने बच्चे के लिए एक अव्यवस्थित परिवार में रहना अच्छे परवरिश नहीं है अगर दो लोग एक साथ नहीं रह सकते तो अलग हो जाना ही बेहतर ऑप्शन होता है श्वेता के इस बयान से तो साफ जाहिर है कि वह लाइफ में चीट करने वाले लोगों से कोसो दूर रहती हैं।

साथ ही उन्हें अपनी इंटरकास्ट मैरिज में खूब दुख भी सहने पड़े थे तो बेटी पलक के छोटे होने और खुद फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट ना होने की वजह से उन्होंने राजा से तलाक लेने में कई साल लगा दिए थे गौरतलब है कि श्वेता की शादीशुदा जिंदगी सफल नहीं रही दो बार शादी करने के बावजूद आज सिंगल है श्वेता ने अपनी पहली शादी राजा चौधरी से 1998 में की थी जिससे उनकी एक बेटी पलक हुई।

हालांकि उनकी शादी टूट गई थी श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और साल 2007 में उनका तलाक हो गया जिसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की और उन्हें एक बेटा रियांश हुआ लेकिन यह शादी भी ज्यादा नहीं टिक सकी 2019 में श्वेता ने अभिनव पर भी घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था तो श्वेता ने अपने दोनों बच्चों पलक और रियांज को अपना सर नेम तिवारी ही दिया है ।

Leave a Comment