इमरान और मलिका के 20 साल पुराने झगड़े का सच आया सामने एक्टर ने बताया आखिर क्या हुआ था दोनों के बीच।मल्लिका और इमरान की एक फिल्म काफी पॉप्यूलर हुई थी। फिल्म में इमरान हाशमी और मलिका शेरावत की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था।
आपको बता दें साल 2004 में आई डायरेक्टर अनुराग बासू की इस फिल्म में इमरान हाशमी और मलिका शेरावत के क्लोज सींस की अक्सर चर्चा होती रहती है वेल इसी के साथ खबरें ऐसी भी थी कि इस फिल्म के दोनों स्टार्स के बीच अनबन थी।
हालांकि इस साल यानी 2024 के अप्रैल में इमरान हाशमी और मलिका शेरावत एक पार्टी में मिले थे और एक दूसरे से बात भी की थी वही अब हाल ही में इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू के दौरान मलिका शेरावत के साथ हुए गिले शिकवे को लेकर बात की है आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा है
दरअसल हाल ही में इमरान हाशमी ने न्यूज़ 18 से इस मामले पर बात करते हुए कहा उस समय हम जवान और बेवकूफ थे जिंदगी में एक ऐसा दौर आता है जब आपको फैसले लेने की क्षमता ज्यादा नहीं होती है और आप जोश में होते हैं कुछ बातें उन्होंने कही थी कुछ मैंने कही थी मुझे लगता है कि यह बस बीती बातें हैं और हमने भी बहुत पहले ही इसे भुला दिया था मल्लिका शेरावत के साथ मुलाकात को लेकर इमरान हाशमी ने कहा यह मुलाकात बहुत मजेदार थी मैंने उसे बहुत लंबे समय के बाद देखा मुझे ऐसा लगता कि फिल्म के रिलीज के बाद मैं उससे दो-तीन बार मिला था उसके बाद हमारी कभी ऐसी मुलाकात नहीं हुई थी।
आपको बता दें ऐसा बताया जाता है कि उस फिल्म के सेट पर इमरान हाशमी और मलिका शेरावत की बीच झगड़े होते थे फिल्म के बाद इमरान हाशमी ने फिल्म मेकर करण जोहर के चैट शो कॉफी विद करण पर कहा था कि मल्लिका शेरावत बैड किसर है इसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव का चर्चा अक्सर खबरों में रहता था।