रिसेंटली टी-20 वर्ल्ड कप का सेलिब्रेशन मनाने के बाद विराट कोहली अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए लंदन पहुंचे ही थे कि वहां जाकर विराट कोहली को मिली एक और बुरी खबर विराट कोहली के क्लब के खिलाफ एफआईआर हो गई है।
आपको बता दें कि विराट कोहली फेमस रेस्टोरा चलाते हैं जिसका नाम है ट कम्यून यह दिल्ली मुंबई पुणे कोलकाता और बेंगलुरु में है बेंगलुरु वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ कंप डर्ज की है।
बताया जा रहा है कि रेस्टोरा परमिस बबल आवर्स के बाद भी ऑपरेट कर रहा था यही कारण है कि रेस्टोरा के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस ने बताया कि विराट कोहली का रेस्टो जिस एरिया में है उस एरिया से कुछ लोगों की कंप्लेन आई थी कि देर रात तक लाउड म्यूजिक की आवाजें आती रहती हैं 1:00 बजे बार्स और रेस्टोरा को बंद करने का ऑर्डर है।
लेकिन विराट कोहली का यह रेस्टो 1:30 बजे तक चल रहा था यही कारण है कि उनके रेस्टर के खिलाफ भी कंप्लेंट दर्ज की गई है बेंगलुरु किचन स्वामी स्टेडियम के पास ही विराट कोहली का वन एट कम्यून है और यह काफी पॉपुलर जगा है लेकिन अब इस के खिलाफ कंप्लेंट डर हो गई है।
बात करें विराट कोहली की तो अपनी शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद विराट कोहली फिर से लंदन लौट चुके हैं इधर विराट कोहली की पीआर टीम को जैसे ही उनकी रेस्टोरा को लेकर यह खबर पता चली कि उनकी रेस्टोरा पर यह एफआईआर दर्ज हो गई है तो उनकी पीआर टीम ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए विराट कोहली की कुछ पॉजिटिव वीडियोस रिलीज की कि कैसे विराट कोहली ने अलीबाग में अपना शानदार बंगलो तैयार करवाया हालांकि तब तक डैमेज हो चुका था यह खबर सभी तरफ फैल गई थी