नताशा ने तलाक के बाद एलविश को डेट करना किया शुरू? हार्दिक को बर्थडे पर दिया झटका !

क्या तलाक के 3 महीने बाद ही नताशा ने कर लिया है मूव ऑन हार्दिक पांड्या के बाद अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव को कर रही है डेट क्या गत से की मम्मी का जुड़ा नया लव एंगल सोशल मीडिया पर दोनों को एक साथ देख लोगों ने खड़े कर दिए हैं।

सवाल जी हां के कैमरे में कैद हुए नताशा और एलविश के साथ दिखने के इस नजारे के बाद से ही यूजर्स ने इस तरह के तमाम सवालों की झड़ी इंटरनेट पर लगा दी है इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांडिया की एक्स वाइफ नताशा को लेकर यह बातें गॉसिप्स के गलियारों का हिस्सा बनी है।

नके और यूटर एलविश यादव के बीच कुछ ना कुछ तो जरूर चल रहा है इतना ही नहीं कई नेटजंस ने तो इसके तार हार्दिक पांडिया के बदे से भी जोड़ दिए लोगों ने कहा है कि नताशा ने अपने एक्स हस्बैंड को उनके जन्मदिन पर ही 440 वोल्ट का झटका दे दिया है तो क्या है यह पूरी कहानी आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं दरअसल फ्राइडे नाइट यानी कि 11 अक्टूबर को ही पॉपुलर यूटर एलविश यादव को मुंबई में स्पॉट किया गया था।

अपनी महंगी कर रहे हैं तो वह सीधा वहां से अंदर चली गई और तो और एलविश भी पैप से इशारों में कहते दिखे कि उन्हें ज्यादा कैप्चर ना किया जाए तो जैसे ही 32 साल की नताशा का 27 साल के एलविश संग ये वीडियो सामने आया तो लोगों ने इस पर अपने अपने रिएक्शंस भी दे डाले एक यूजर ने लिखा अनएक्सपेक्टेड सरप्राइज एक शख्स ने तो उसका कनेक्शन हार्दिक से ही जोड़ दिया पांड्या को मिला बर्थडे गिफ्ट एक ने सवाल किया क्या ये दोनों डेट कर रहे हैं तो एक यूजर ने लिखा भाई बर्थडे के दिन नहीं करना था जाहिर है कि दोनों का यूं साथ दिखना लोगों को हैरान कर गया है क्योंकि बीते दिन यानी कि 11 अक्टूबर को ही हार्दिक पांडिया का जन्मदिन होता है।

ऐसे में नताशा को यूं एलविश के साथ देखना फैंस को कुछ हजम नहीं हुआ है हालांकि वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि एलविश और नताशा अपने सॉन्ग प्रमोशन के लिए साथ में मिले हैं और वो डेट नहीं कर रहे हैं गौर तरब है कि 18 जुलाई 2024 को ही नताशा और हार्दिक ने की पेरेंटिंग करने का फैसला भी फैंस को बताया था।

ऐसे में कभी हार्दिक का नाम किसी और लड़की से जोड़ा जाता है तो कभी नताशा को उनके दोस्त एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ मस्ती करते देखा जाता है इसके बाद से ही दोनों के तलाक को लेकर अलग-अलग अफवाह उड़ती रही है लेकिन अभी तक दोनों के तलाक की असली वजह पता नहीं चल पाई है।

Leave a Comment