बिग बॉस के शो में लोगों के जाने का एक रीजन यह भी रहता है कि उन्हें लगता है यहां से पॉपुलर मिलेगी और आगे जाकर इंडस्ट्री में काम मिलेगा लेकिन बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट का परफॉर्मेंस देखकर सोशल मीडिया पर अब लोग कह रहे हैं कि बाकियों के करियर का तो पता नहीं।
लेकिन इसका तो करियर बना बनाया बिगड़ जाएगा जिस तरह से यह शो में हरकतें कर रहा है मैं बात कर रही हूं अरफ खान की अरफ खान के बा बारे में बात करें तो ऋतिक रोशन ने अरफ को इंडोर्स किया था और बिग बॉस शो में ऋतिक का एक वीडियो चला था जिसमें उन्होंने अरफ की तारीफ की थी अरफ और ऋतिक का रिश्ता पुराना है क्योंकि अरफ ऋतिक के माइंड कोच है जिस वक्त ऋतिक डिप्रेशन से लड़ रहे थे जिस वक्त कंगना रनौत वाली कंट्रोवर्सी हुई थी तब ऋतिक मेंटली काफी डिस्टर्ब हो गए थे और तब अरफ ने ही उन्हें मेंटली गाइड किया था और एक बार फिर से उन्होंने उनका माइंड उनके काम पर फोकस करवाया था।
अरफ ऋतिक के अलावा कई सारे बॉलीवुड इंडी इस्ट्री के एक्टर्स के माइंड कोच रह चुके हैं और कई सेलिब्रिटीज को वह थेरेपी देते हैं लेकिन खुद अफिन जिस तरह से बिग बॉस शो में अपना जोक बनवा रहे हैं आते-जाते लोग जिस तरह से उन्हें ट्रीट कर रहे हैं वो देखकर लोग कह रहे हैं कि यह तो बिल्कुल भी माइंड नहीं लगा रहे हैं और यह अगर इस शो में इस तरह से खेल रहे हैं तो यह लोगों का माइंड क्या ठीक करते होंगे सोशल मीडिया पर अरफ की वीडियोस तो वायरल हो ही रही है।
लेकिन उसके साथ-साथ ऋतिक रोशन को भी लोग ट्रोल कर रहे हैं कि ये ऋतिक रोशन का माइंड कोच है जिसकी खुद की बिग बॉस के घर में हालत यह है आपको बता दें कि अरफ अपनी वाइफ सना के साथ इस शो का हिस्सा बने हैं अरफ वैसे तो दुबई में रहते हैं लेकिन उनका ज्यादातर काम मुंबई में चलता है।