तलाक की खबरों के बीच बहु ऐश्वर्या ने दी अमिताभ को जन्मदिन की बधाई।

बिग बी को मिली बहू ऐश्वर्या से बधाई ससुर के 82 वें जन्मदिन पर ऐश्वर्या ने दादा पोती की क्यूट बॉन्डिंग दिखाई लेकिन ना श्वेता ना अभिषेक पापा अमिताब को बेटे और बेटी ने नहीं दी वर्चुअल बधाई पापा के जन्मदिन का जश्न छोड़ मां जया संग दुर्गा पूजा में पहुंची श्वेता तो लोग बोले क्या घर की बहू के बाद अब परिवार के मुखिया से भी नाराज हो गई हैं जया और श्वेता जैसा कि सब जानते हैं कि 11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना 82 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।

बॉलीवुड के शहंशाह को उनके करोड़ों चाहने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी तो वहीं बिग बी के बंगले जलसा के बाहर भी उनके क्रेजी फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा बिग बी ने भी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ा और बंगले जलसा से बाहर आकर सभी को अपनी झलक भी दिखाई और फैंस की बधाइयां भी बटोरी फैंस से तो बिगबी को प्यार और जन्मदिन की बधाइयां मिली ही तो वहीं बहुरानी ऐश्वर्या राय ने भी अपने ससुर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की मुबारक बात दी।

जी हां बच्चन परिवार से मनमुटाव की खबरों के बीच बहुरानी ऐश्वर्या राय ने अपने ससुर अमिताभ बच्चन को उनके 82 वें जन्मदिन के मौके पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया ऐश्वर्या ने ससुर को बधाई देते हुए बेटी आराध्या सं उनकी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें दादा पोती की क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिल रही है पोती को गले से लगाए बिग बी के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल है इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में ऐश्वर्या ने लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो पा और दादा जी भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें।

इसके साथ ही ऐश्वर्या ने हार्ट विद रिबन केक और इवल आय इमोजीस भी शेयर की है जहां रात में 12 बजने से चंद मिनट पहले आधी रात में ऐश्वर्या ने बिगबी को बर्थडे विश किया तो हैरानी की बात यह रही कि बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक बच्चन ने पापा के जन्मदिन पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया परिवार के हर सदस्य के जन्मदिन पर स्पेशल बर्थडे पोस्ट शेयर करने वाले बिग बी को बेटी और बेटे से वर्चुअल बधाई ना मिलना उनके हर फैन को खटका है।

फैंस सोशल मीडिया पर यही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर श्वेता और अभिषेक ने पापा बच्चन के लिए बर्थडे पोस्ट शेयर क्यों नहीं किया तो वहीं अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर श्वेता और जया का दुर्गा पूजा में शामिल होना भी लोगों को रास नहीं आ रहा है दरअसल शुक्रवार को बिगबी के जन्मदिन के मौके पर जया बच्चन बेटी श्वेता बच्चन के साथ मुखर्जी परिवार की दुर्गा पूजा में शामिल हुई थी कई घंटों तक जया और श्वेता दुर्गा पूजा पंडाल में मौजूद रही इस दौरान श्वेता और जया रानी मुखर्जी के साथ गप्पे लड़ाने में भी बिजी दिखी।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर जया और श्वेता की ट्रोलिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया लोगों का कहना है कि घर में खुशी का का मौका और बिग बी को छोड़कर जया और श्वेता दुर्गा पूजा में पहुंच गई जिसके बाद फैंस उन्हें ट्रॉल कर रहे हैं और जमकर कमेंट बाजी कर रहे हैं एक शख्स ने कमेंट किया है कि आज तो घर पर रह जाती हैं दोनों आज भी बिगबी को अकेला छोड़ दिया वहीं एक और ने लिखा है कि ऐश्वर्या ने बिगबी को विश किया लेकिन अभिषेक और श्वेता ने नहीं कुछ गड़बड़ है।

दया कुछ गड़बड़ है एक अन्य शख्स ने लिखा है कि लगता है दया आंटी आज के दिन भी पति से झगड़ पड़ी है इसलिए बेटी को साथ लेकर आ गई बिगबी को अकेला कर दिया बता दें कि भले ही अभिषेक और श्वेता ने पापा बच्चन को जन्मदिन के मौके पर बर्थडे पोस्ट शेयर कर बधाई ना दी हो लेकिन नाती नव्या नानू को बधाई देना नहीं भूली नव्या ने अपने इंस्टा स्टोरी सेक्शन में कई तस्वीरें शेयर कर नानू अमिताभ बच्चन को उनके 82 में जन्मदिन की मुबारकबाद दी।

Leave a Comment