बॉबी देओल से 4 गुना ज्यादा कमाती है बीवी तान्या,कमाऊ बहू ने बदले थे धर्मेंद्र के घर के नियम-कायदे।

सक्सेसफुल बिजनेस वूमन है बॉबी देओल की बीवी तानिया देओल अलग-अलग बिजनेस के जरिए पति बॉबी से चार गुना ज्यादा करती हैं कमाई धर्मेंद्र की छोटी बहू ने तोड़े थे देओल परिवार के नियम कायदे सास और जेठानी से हटकर लाइमलाइट में रहती हैं तान्या ग्लैमरस लुक से 48 की उम्र में भी बॉबी की बीवी लूट ले जाती है मजमा।

जी हां सक्सेसफुल बॉलीवुड वाइव्स की लिस्ट में गर्म धर्म धर्मेंद्र की छोटी बहू तान्या देओल का नाम भी शुमार होता है या यूं कहें कि बॉबी की बीवी तान्या देओल परिवार की वह बहू है जिन्होंने अपने ससुराल के एक अहम नियम को तोड़ा और अपने लिए पति के नाम से हटकर अलग और खास पहचान बनाई है जैसा कि सब जानते हैं कि धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ऐशा और अहाना देओल को छोड़ दिया जाए तो देओल परिवार की बाकी सभी महिलाओं को लाइमलाइट का हिस्सा बनना रास नहीं आता है या यूं कहें कि धर्मेंद्र के पहले परिवार की सभी महिलाएं बेहद प्राइवेट लाइफ जीती है।

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर सुपरस्टार की बीवी होने के बाद भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है बेहद कम मौकों पर ही प्रकाश कौर को पब्लिक इवेंट में देखा गया तो वहीं सांस के नक्शे कदम पर चलते हुए धर्मेंद्र की बड़ी बहू और सनी देओल की बीवी पूजा ने भी अपने लिए गुमनामी की जिंदगी को चुना बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड होने के बाद भी सनी देओल की बीवी पूजा लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं धर्मेंद्र की बेटियां अजैता विजेता भी लाइमलाइट से कोसो दूर रही हैं इतना ही नहीं धर्मेंद्र की पोता बहू और करण देओल की पत्नी दृष आचार्या भी कैमरो के सामने आने से परहेज करती है लेकिन सास प्रकाश कौर जेठानी पूजा देओल और बहु दृष आचार्या से हटकर तान्या देओल को लाइमलाइट में छाना पसंद आता है।

अपने हैंडसम हस्बैंड बॉबी देल के साथ तानिया अक्सर बॉलीवुड इवेंट्स का हिस्सा बनती हैं बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तानिया जब भी सजधज कर कैमरों के सामने आती हैं तो यंग हसीनाओं पर भी भारी पड़ जाती हैं गजब का फैशन सेंस रखने वाली तान्या सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन भी हैं आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि भले ही तान्या ने फिल्मों की दुनिया में कदम ना रखा हो लेकिन अपने एक्टर पति से चार गुना ज्यादा कमाई करती हैं ता देओल गजब की खूबसूरत तान्या ना सिर्फ बेहद सक्सेसफुल बिजनेस वुमन है बल्कि नेटवर्थ के मामले में भी वह अपने पति को पीछे छोड़ती हैं खुद बॉबी भी अपनी बीवी तानिया को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताते हैं एक वक्त ऐसा भी आया था जब बॉबी देओल का फिल्मी करियर पूरी तरह से खत्म हो गया था और उन्हें नई फिल्मों के ऑफर्स मिलने भी ऑलमोस्ट बंद हो गए थे तब तान्या ने बॉबी देओल को फाइनेंशली सपोर्ट किया था।

तान ओल इंडस्ट्री की जानी मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं उनका होम डेकर और इंटीरियर डिजाइनिंग स्टोर है जिसका नाम द गुड अर्थ है उन्होंने कई सेलिब्रिटी घर भी डिजाइन किए हैं तानिया के स्टोर में एक से बढ़कर एक खूबसूरत होम टेकर आइटम्स और फर्नीचर मिलते हैं जो देखने में जितने खूबसूरत और क्लासी होते हैं।

उनकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा होती है इस स्टोर से तानिया की सालाना कमाई करोड़ों में होती है इतना ही नहीं वह बॉबी के साथ मिलकर मुंबई में अपने दो रेस्टोरेंट्स भी चलाती हैं इनके रेस्टोरेंट्स के नाम सम प्ले सेल्स और सुहाना है जो कि स्टार्स के बीच काफी पॉपुलर है कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या के पिता साल 2010 में निधन से पहले अपनी करीब 300 करोड़ की प्रॉपर्टी भी बेटी तानिया के नाम कर गए थे।

Leave a Comment