सलमान खान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन ने हाल ही में अपनी रिलीज के 33 साल पूरे कर लिए हैं इस फिल्म को लॉरेंस डिसूजा ने बनाया था फिल्म के लिए नदीम श्रवण के कंपोज किए गए गानों को आज भी उतने ही चाव से सुना जाता है फिल्म के 33 साल पूरे होने पर लॉरेंस डिसूजा ने फ्राइडे टॉकी नाम के चैनल से बात की उन्होंने बताया कि मैंने प्यार किया के बाद सलमान खान का साइनिंग अमाउंट 99 पर बढ़ गया था।
लॉरेंस ने याद किया कहा कि जब सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया का ट्रायल था तब हम तीनों लॉरेंस प्रयागराज और एस स्वामीनाथन राजशी गए थे यह ट्रायल हम तीनों के लिए रखा गया था जब हमने फिल्म देखना शुरू किया तो शुरुआत में मुझे मजा नहीं आया जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ने लगी वैसे ही वह अच्छी लगने लगी हम फिल्म देखकर बाहर आ गए तब मैं एस रामनाथन की एक फिल्म कर रहा था प्रतीक्षा मैं उस फिल्म में डायरेक्टर और कैमरामैन था।
उन्होंने बोला कि लॉरेंस सलमान को साइन करते हैं उसको बुला लो तो फिर मैंने सलमान को फोन किया सलमान ऑफिस आए उस वक्त उसको ₹ ज साइनिंग के लिए दिए गए इसके बाद एस रामनाथन को फिल्म शुरू करनी चाहिए थी लेकिन वह चुपचाप बैठ गए सलमान की एक फिल्म मैंने प्यार किया चल गई तब वह रामनाथन फिर जाग गया फिर सलमान को ₹ लाख का साइनिंग अमाउंट दिया लॉरेंस ने आगे बताया कि वह फिल्म कभी बन ही नहीं पाई।
हालांकि उन्होंने सलमान के साथ दो फिल्मों में काम किया है साजन और दिल तेरा आशिक लॉरेंस बताते हैं कि सलमान उनके काफी करीबी हैं दोनों साथ में पार्टी भी करते हैं बाकी सलमान की बात करें तो वो फिलहाल सिकंदर फिल्म पर काम कर रहे हैं इस फिल्म को एआर मुर्ग दस बना रहे हैं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है पहला शेड्यूल भी शूट हो गया है मुर्ग दस का प्लान था कि वो पहले एक्शन सीक्वेंसेस शूट करेंगे उसके बाद एक साथ डायलॉग वाले सीन शूट किए जाएंगे सिकंदर फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना सत्यराज और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे।
यह फिल्म ईद 2025 पर सिनेमा घरों में उतरेगी बाकी हाल ही में सलमान अपने एक वायरल वीडियोस को लेकर भी चर्चा में है सलमान एक गणपति इवेंट में शामिल हुए थे वहीं से एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ वीडियो में दिख रहा है कि सोफे पर बैठे सलमान को उठने में काफी दिक्कत हो रही है।इस वजह से इंटरनेट की जनता उन्हें ट्रोल करने लगी बाद में बताया गया कि सलमान की पसली में चोट आई हुई है इस वजह से उन्हें तकलीफ हो रही थी