सिंघम अगेन के क्लाइमैक्स में एक साथ देखने मिलेंगे ये सभी एक्टर्स?

पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं पठान जवान सलार कलकी 2898 एडी और एनिमल ना सिर्फ कमाई के मामले में यह फिल्में बड़ी थी बल्कि इनका प्रोडक्शन कॉस्ट भी काफी ज्यादा था इन सभी फिल्मों को देखकर ऑडियंस को एक अलग थिएटर एक्सपीरियंस मिला फिल्मों के वीएफए और स्पेशल इफेक्ट्स पर मेकर्स का गजब का पैसा खर्च हुआ।

मगर एक ऐसे मेकर भी है जो इस इंडियन सिनेमा इतिहास का सबसे महंगा क्लाइमैक्स सीन देने जा रहे हैं g क क की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का क्लाइमैक्स सीन सबसे महंगा होने वाला है रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन मल्टी स्टारर इस फिल्म का बजट 50 करोड़ का है जिसका 10 पर रोहित शेट्टी क्लाइमैक्स पर खर्च करने वाले हैं इस सीन के एक्शन सीक्वेंस और स्पेशल इफेक्ट्स के अलावा इसे शूट करने की टेक्निक्स पर भी पैसे खर्च होने की उम्मीद बताई जा रही है।

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक क्लाइमैक्स सीन में अजय देवकन का किरदार यानी कि डीसी बाजीराव सिंघम रणवीर सिंह का किरदार यानी कि एसीपी संग्राम भालेराव उर्फ सिंबा और अक्षय कुमार का किरदार यानी कि डीसीपी वीर सूर्यवंशी दिखाई देगा तीनों ही फिल्म के मेन विलन डेंजर लंका यानी अर्जुन कपूर के किरदार से लड़ते हुए दिखाई देंगे इस एक्शन सीन को हैदराबाद में शूट किया गया है इसी सीन में टाइगर शॉफ दीपिका पादुकोन और करीना कपूर खान भी दिखाई देंगे इन बड़े सितारों को एक साथ स्क्रीन पर होना जनता के अंदर खलबली मचा दे इसी सीन को फिल्म का हाईलाइट भी बताया जा रहा है वैसे किसी भी फिल्म का क्लाइमैक्स सीन फिल्म का सबसे जरूरी हिस्सा माना जाता है।

अगर पिक्चर का क्लाइमैक्स सीन जनता को पसंद आए तो इसके हिट होने की संभावना बढ़ जाती है शायद इसलिए रोहित शेट्टी सिंघम अगेन के क्लाइमैक्स पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे हैं अगर बात करें सबसे महंगे क्लाइमैक्स सीन की तो वह साल 1967 में आई फिल्म वर एन पीस का बताया जाता है।

जीक्यू के मुताबिक इसके करीब एक घंटे लंबे मैक्स सीन को शूट करने में उस वक्त 100 मिलियन डॉलर का खर्चा किया गया था अब देखना होगा कि रोहित शेट्टी सिंघम अगेन के क्लाइमेक्स सीन को कैसे ट्रीट करते हैं और इससे जनता का कैसा रिस्पांस मिलता है।

Leave a Comment