हरिवंश राय बच्चन की एक वो शर्त, अमिताभ बच्चन को जया बच्चन से करनी पड़ी शादी।

[संगीत] टीवी की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आ रही है एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह पर दुखों का पहाड़ टूट गया है उनकी इकलौती बेटी मिहिका शाह का निधन हो गया है उनकी उम्र बहुत कम थी बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थी और 5 अगस्त को दौरा पड़ने के बाद उन्होंने आखिरी सांस ली है मेहका के निधन से घर में मातम पसरा हुआ है उनकी नानी और एक्ट्रेस सुष्मा सेठ का बुरा हाल है ।

8 अगस्त को बिटिया की प्रार्थना सभा का पोस्ट शेयर करने के बाद फैंस को इस दिल दहला देने वाली खबर का पता चला जानकारी के मुताबिक दिव्या शेठ शाह की बेटी मिहिका लंबे समय से बीमार थी 5 अगस्त को उनकी मौत ने हर किसी को झक जोड़ दिया है मेहका की प्रार्थना सभा 8 अगस्त को शाम 4 से 6 बजे तक सिंध कॉलोनी क्लब हाउस में रखी गई है पोस्ट में दिव्या और उनके पति सिद्धार्थ ने लिखा कि बहुत दुख के साथ हम अपनी प्यारी मिहिका शाह के निधन की घोषणा करते हैं दिव्या ने दिन पहले बेटी और मां के साथ फोटो शेयर की थी उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि डीएनए ही एक एक मात्र वास्तविकता है।

बाकी सब बहुत मेहनत का काम है मदरशिप को धन्यवाद मेहका अपनी मां और नानी की तरह कैमरे की दुनिया का हिस्सा नहीं थी बल्कि उन्हें फोटोग्राफी का शौक था उन्होंने आखिरी पोस्ट 5 मई को किया था जिसमें नानी के साथ कुछ समय बिताती नजर आई थी दिव्या सेठ के बारे में बता दें कि वह टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं उन्होंने हम लोग से एक्टिंग करियर शुरुआत की थी उन्होंने जब भी मिट इंग्लिश विंग्लिश दिल धड़कने दो आर्टिकल 370 जैसे फिल्मों में भी काम किया है।

दिव्या द मैरिड मैन सिटी ऑफ ड्रीम्स दुरंगा जैसे वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं दिव्या की मां सुष्मा सेठ भी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रही है वह देख भाई देख जैसे शोज का हिस्सा रही उन्होंने सिलसिला प्रेम रोग राम तेरी गंगा मैली कभी खुशी कभी गम और कल हो ना हो जैसे फिल्मों में भी काम किया है व अक्षय कुमार ऋषि कपूर शाहरुख खान ऋतिक रोशन अनिल कपूर और प्रीति जिंटा की मां दादी और नानी का किरदार भी निभा चुकी हैं शाहरुख खान तो उन्हें अपनी गुरु भी मानते हैं।

Leave a Comment