‘रोजा’ गर्ल मधु की 22 साल की बेटी केया शाह की खूबसूरती का बजा डंका, हू-ब-हू मां की जैसी है सूरत।

दो जवान बेटियों की मां है रोजा गर्ल मधु किया और अमिया है मधु की बेटियों के नाम 22 साल की केया की खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस केया की बॉलीवुड डेब्यू की है चर्चा हो बहू मां की कार्बन कॉपी लगती है केया तो मां और बहन से कम खूबसूरत नहीं है अमेया रोजा गर्ल मधु की खूबसूरती की दुनिया आज भी दीवानी है 90 के दशक में फूल और कांटे से बॉलीवुड डेब करने वाली मधु अब 55 साल की हो चुकी है हां वह बात अलग है कि 55 की उम्र में भी मधु 40 की दिखती है फिल्मों में मधु अब कम ही नजर आती है लेकिन सोशल मीडिया पर वह फुली एक्टिव रहती हैं जहां मधु की निजी जिंदगी की झलक भी देखने को मिलती है लेकिन आज हम मधु की ना तो निजी जिंदगी की बात करेंगे और ना ही उनके फिल्मी करियर की बल्कि बात होगी मधु की परछाई की जी हां मधु की परछाई यानी उनकी छोटी बेटी किया शाह हाल ही में किया शाह एक इवेंट में स्पॉट हुई थी।

लाल लहंगे में सजी केया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है गजब की खूबसूरत और जबरदस्त ग्लैमरस किया का यह वीडियो जैसे ही सामने आया तो सोशल मीडिया पर उनकी तुलना मधु से होने लगी इंटरनेट पर तो किया की खूबसूरती का डंका बज गया है और हो भी क्यों ना आखिर वैसा ही चेहरा वही नैन नक्श और मां जैसी ही खूबसूरती केया को उनकी मॉम मधु की कार्बन कॉपी बताया जा रहा है आपको बता दें कि मधु शाह दो बेटियों की मां है उनकी बड़ी बेटी का नाम अमिया शाह है तो छोटी बेटी का नाम किया शाह है अमिया 24 साल की हो चुकी है तो किया 22 साल की है।

मधु अपनी दोनों ही बेटियों के बेहद क्लोज है अपनी बेटियों पर मधु जान छिड़क हैं अमय और किया दोनों ही बेहद स्टाइलिश है यूं तो मधु की दोनों बेटियां खूबसूरती में अपनी मां को टक्कर देती हैं लेकिन 22 साल की किया के फैंस दीवाने हो गए हैं किया जितनी खूबसूरत है उतनी ही ज्यादा पढ़ी लिखी भी है या यूं कहे कि ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉमिनेशन है किया।

किया ने लंदन यूनिवर्सिटी से बीते साल ही ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है जिसकी तस्वीरें खुद मधु ने टा पर शेयर की थी किया बिजनेस में भी हाथ आजमा रही है और इस बात का खुलासा भी अपने एक इंटरव्यू में मधु ने किया था मधु ने बताया था कि किया अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ मिलकर कपकेक्स का बिजनेस चलाती हैं जिसके जरिए वह काफी मुनाफा भी कमाती हैं तो वहीं अब चर्चा है कि 22 साल की किया जल्द ही अपनी मम्मी की तरह फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं किया के डेब्यू की चर्चा जोर-शोर से हो रही है।

हालांकि फिल्मों में किया के डेब्यू को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है जानकारी के लिए बता दें कि 19 फरवरी 1999 को मधु ने इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद शाह से शादी की थी आनंद शाह की गिनती मुंबई के नामी बिजनेसमैन की लिस्ट में होती है बहुत कम लोग जानते हैं कि मधु शाह रिश्ते में जूही चावला की देवरानी लगती हैं दरअसल जूही के हस्बैंड जय मेहता और मधु के हस्बैंड आनंद शाह कजिन ब्रदर्स हैं इस लिहाज से जूही मधु की जेठानी लगती हैं इतना ही नहीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मधु की बुआ है।

Leave a Comment