कैमरे के आगे हुई अलाया शर्ट जींस के बटन फिटनेस दिखाने के चक्कर में हुई फजीहत तो ट्रोल हो रही है कबीर बेदी की नातिन बॉलीवुड की दुनिया के दिग्गज विलन रहे कबीर बेदी जहां 79 साल की उम्र में भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं और मूवीज के साथ-साथ अब उन्हें वेब सीरीज की दुनिया में भी देखा जाता है तो बेदी फैमिली और अपने नाना की विरासत संभालने की जिम्मेदारी एक्ट्रेस अलाया एफ के कंधों पर भी है.
हां वो बात अलग है कि कबीर बेदी की बेटी पूजा की डॉटर के खाते में फिल्में जरा कम ही है हां लेकिन शायद इस बात का कोई भी गम अलाया एफ को नहीं है तभी तो मूवी से ज्यादा अलाया एफ का ध्यान रील की दुनिया में अपने फिटनेस वीडियो बनाने में लगता है और इसी का एक हालिया नजारा 27 साल की अलाया ने एक लेटेस्ट वीडियो को शेयर कर दिखाया भी है दरअसल अलाया ने मंगलवार सुबह-सुबह ही अपने शेयर किया है वीडियो में एक्ट्रेस ने ना तो शर्ट पहनी हुई है और तो और उनकी जींस के बटन तक हुए हैं बल्कि उन्होंने सिर्फ एक ही पहनी हुई है जिसके साथ एक्ट्रेस अपनी फिटनेस दिखाते हुए बैक बैंड हो रही हैं खुले बाल और हील्स पहने महज दो सेकंड के वीडियो में अलाया अपनी फिटनेस को फ्लोट कर रही है .
लेकिन ऐसा करना अलाया के लिए महंगा साबित हो गया है आखिर वीडियो में अलाया का यह बोल्ड अंदाज फैंस को रास आने की बजह उन्हें ट्रोल जो कर आ गया है तभी तो सिर्फ दो सेकंड की इस झलक को देखने के बाद लोग अलाया की बुरी तरह क्लास लगा रहे हैं एक शख्स ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा है इसे बेशर्मी कहते हैं नॉट फिटनेस एक यूजर ने कहा देख रहे हो कबीर बेदी जी आप तो एक दूसरे यूजर ने लिखा यह जिप ओपन वाला स्टाइल किसने शुरू किया है कोई मुझे बताएगा एक शख्स का यह भी कहना रहा कबीर बेदी की इज्जत का कुछ तो ख्याल रख लो इनके अलावा और भी कई यूजर्स इसी तरह अलाया को निशान ने पर लेते हुए नजर आए हैं.
यहां बात अलाया एफ की करें तो वह एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी और सुपरस्टार कबीर बेदी की नातिन है अलाया का पूरा नाम अलाया फर्नीचर वाला है एक्ट्रेस के पापा का नाम फरहान फर्नीचर वाला है तो अलाया ने बचपन में ही अपने मम्मी पापा का तलाक देख लिया था वहीं अलाया के पिता ने दूसरी शादी भी कर रखी है दिलचस्प बात यह है कि अलाया का अपनी स्टेप मॉम के साथ अच्छा बॉन्ड है वहीं वह अपने स्टेप ब्रदर के भी काफी करीब हैं और खुद इस बात का खुलासा अलाया ही कई इंटरव्यूज में कर चुकी हैं.
यहां उनके करियर को देखें तो एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू नवाब सैफ अली खान के साथ जवानी जानेमन फिल्म से किया था फिल्म 2020 में आई थी लेकिन इसे ज्यादा खास रिस्पांस नहीं मिल पाया था इसके बाद अलाया ने फ्रेडी यूटर्न बड़े मिया छोटे मिया और श्रीकांत में भी काम किया श्रीकांत उनकी 2024 में आई आखिरी फिल्म भी थी फिलहाल अलाया कि किसी नई मूवी का ऐलान नहीं हुआ है ऐसे में उनके पास कोई काम नहीं है.