यह सच है कि फिलहाल सोशल मीडिया पर अभिषेक और ऐश्वर्या राय के रिश्तों को लेकर लोग काफी बातें बना रहे हैं जब से निमृत कौर की इस मामले में एंट्री हुई है तब से ट्रोलर्स को मानो मौका मिल गया है।
हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इन सबके बीच केआर के यानी कमाल रशद खान ने अभिषेक बच्चन को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह 42 साल की बुढ़िया को क्यों डेट करेगा जब उसे 25 साल की लड़की मिल सकती है के आर के अपने अजीबोगरीब ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं।
लेकिन इस बार उन्होंने ऐश्वर्या राय और अभिषेक के रिश्ते पर मुखर होकर निमृत कौर को निशाने पर लेते हुए नजर आए कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स देने में माहिर के आर के ने लिखा वो सारी मीडिया वाले नासमझ हैं जो सोचते हैं कि अभिषेक बच्चन निमृत कौर को डेट कर रहे हैं अभी 42 साल की बुढ़िया को क्यों डेट करेगा जबकि वह 25 साल की लड़की को कभी भी डेट कर सकता है इस कमेंट को देखकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई इस पर एक यूजर ने लिखा भाई उसकी मर्जी किसी को भी डेट करें तुम्हे उससे क्या तो एक ने लिखा नाम भी बता ही दो तो दूसरे ने कहा अभिषेक बच्चन भी 48 साल का है सोशल मीडिया पर केआरके के इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं जहां तक बात करें ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के रिश्ते की तो दोनों की तलाक की खबरें पिछले लंबे समय से सुर्खियों में है।