500 से ज्यादा फिल्म कर चुका है ये एक्टर, फिर भी मुंबई में नहीं है खुद का घर, हर महीने देता है लाखों किराया

आज हम आपको बॉलीवुड के उस दिग्गज एक्टर से मिलवाने जा रहे हैं. जिन्होंने अपने लंबे करियर में 500 से ज्यादा फिल्में की. लेकिन आजतक उनका मुंबई में खुद का आशियाना नहीं है.दरअसल हाल ही में अनुपम खेर ने Curly Tales के साथ हुई बातचीत में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि ये उनका फैसला है कि वो खुद के घर में नहीं बल्कि किराए के घर में रहना पसंद करते हैं.

अनुपम खेर ने अपने घर के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं किराए के अपार्टमेंट में रहता हूं, क्योंकि मुझे अपने घर का मालिक नहीं बनना था और किसके लिए मैं ये करूं.’

एक्टर का कहना है कि, मुझे ये सही लगता है कि हर महीने किराया दो और बस रहो. क्योंकि जिस पैसे से तुम घर खरीद सकते हो, उसे अपने बैंक खाते में रखो और उसी से किराया दो.”इसके पीछे की वजह की बात करते हुए एक्टर ने कहा कि, ” मेरा ये मानना है कि आप घर और संपत्ति छोड़कर जाने की जगह जीते जी लोगों को कुछ दोइसी दौरान अनुपम खेर ने बताया कि, ‘हां मैंने अपनी मां के लिए शिमला में एक घर लिया. वो भी इसलिए क्योंकि एक दिन मैंने उनसे मजाक में कह दिया था कि आपका बेटा बड़ा स्टार है.”

वहीं अपनी पत्नी किरण खेर पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि उसे ये फैसला शुरू में काफी अजीब लगा था, लेकिन अब वो भी मान गई है. हां लेकिन किरण का भी अपना एक घर चंडीगढ़ में है.वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर हालिया रिलीज फिल्म ‘विजय 69’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उनके साथ चंकी पांडे और मिहिर आहूजा भी हैं.

Leave a Comment