अभिषेक बच्चन संग अफेयर के बीच निम्रत कौर ने किया ऐश्वर्या राय की और इशारा ?

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर बनी हुई हैं इन अफवाहों के बीच एक और चर्चा ने तूल पकड़ लिया है वह है अभिषेक और एक्ट्रेस निमृत कौर के अफेयर को लेकर हालांकि इन दोनों में से ही किसी ने भी इस पर कोई बात नहीं की है लेकिन निमृत के सोशल मीडिया पोस्ट ने इन अपवा हों को और हवा दे दी है ।

हाल ही में निमृत कौर ने जो रील शेयर की उसने इन सारे मामले पर और भी सारे सवाल खड़े कर दिए अपनी शानदार एक्टिंग के लिए फेमस निमृत कौर ने हाल ही में हालांकि निमृत के पोस्ट में अभिषेक को लेकर दूर-दूर तक कोई नामोनिशान नहीं है हालांकि यह पहली बार नहीं है जब निमृत ने इस तरह का पोस्ट किया हो।

इससे पहले भी उन्होंने अपनी ं स्टोरी पर एक पॉजिटिव विचार को शेयर किया था जिसमें लिखा था हमारा सफर जिंदगी में ज्यादा गहराई से जुड़ने और फिर भी उससे कम जुड़े रहने के बारे में है निमृत के इस पोस्ट के बाद भी अपवा हों को और हवा मिल गई थी।

हालांकि निमृत ने खुद इन अफवाहों पर साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा है एक इंटर वू में उन्होंने बताया कि लोग भले कुछ भी कहे लेकिन अपवा हों को रोकना संभव नहीं है उन्होंने कहा लोग वही कहेंगे जो उन्हें कहने का मन होगा मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती बस अपने काम पर फोकस करती हूं।

Leave a Comment