शाका लाका बूम बूम सीरियल के लीड एक्टर किंशुक रचा रहे है शादी।

शाका लाका बूम बूम’ शो याद है जिसने संजू की जादुई पेंसिल से हमारे बचपन को खास बना दिया था? संजू, वह किरदार जिसे एक्टर किंशुक वैद्य ने निभाया था, अब वो काफी बड़े हो गए हैं और शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। 22 नवंबर को एक्टर अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी करेंगे। इससे पहले उनके हल्दी के फंक्शन हो रहे हैं।

बता दें कि किंशुक और दीक्षा की सगाई इसी साल अगस्त में हुई थी। ‘शाका लाका बूम बूम’ एक्टर ने पहले अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था उनकी मुलाकात 2015 में काम के सिलसिले में कोरियोग्राफर दीक्षा से हुई। उन्हें एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं को समझने में कुछ समय लगा, हालांकि वे कुछ समय से दोस्त थे।

दीक्षा के बारे में बात करें, तो उन्होंने बताया कि भले ही वह शांत स्वभाव की हैं, लेकिन दीक्षा के साथ उनकी जिंदगी शांति में बीत रही है। वह हमेशा उनके विचारों में क्लैरिटी लाती हैं। किंशुक वैद्य ने कहा, ‘यह तय है कि वह हमेशा जानती हैं कि मुझे शांति दिलाने के लिए क्या कहना है।’

एक्टर ने हर 90 के दशक के बच्चे के लिए बचपन को खास बना दिया था। ‘शाका लाका बूम बूम’ में संजू के रोल के लिए जाने जाने वाले किंशुक जादुई पेंसिल से बच्चों का दिन बना देते थे। किंशुक ने ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘जात ना पूछो प्रेम की’ और ‘वो तो है अलबेला’ जैसे शोज भी किए हैं।

Leave a Comment