आज समय में शादी और फिर डिवोर्स की खबरें काफी ज्यादा सुनने को मिलती है. इतना ही नहीं, लोग अपनी 20-30 साल पुरानी शादी तक तोड़ रहे हैं. बॉलीवुड सितारें भी इससे पीछे नहीं है. पिछले काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चनके ग्रे की खूब अफवाहें सामने आई. हालांकि कपल की ओर से अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है. वहीं, खबर है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसे कपल है जिन्होंने ग्रे डिवोर्स लिया है. चलिए जानते हैं इस डिवोर्स के बारे में और ये भी कि किन-किन सितारों का इसमें नाम शामिल है।
दरअसल, जब शादीशुदा कपल 50 की उम्र के बाद या फिर लंबे समय तक शादी में रहने के बाद तलाक लेते हैं तो उसे ग्रे डिवोर्स कहा जाता है. इसे सिल्वर या डायमंड तलाक के नाम से भी जाना जाता है. इस प्रकार के तलाक पिछले काफी समय से काफी ज्यादा बढ़ा है. अभी कुछ दिन पहले ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपनी 29 साल की शादी को तोड़ने का फैसला सुनाया. दोनों की तलाक की खबर सुन हर कोई हैरान रह गया.
साउथ स्टार कमल हासन ने 50 की उम्र में पत्नी सारिका से तलाक लिया था.दोनों ने करीब 20 सालों तक शादीशुदा रिश्ते में रहे थे. साल 2017 में मलाइका अरोड़ा ने और अरबाज खान के साथ अपनी 19 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया था. इसके बाद अरबाज ने दूसरी शादी कर ली है. वहीं सालों तक अर्जुन कपूर को डेट करने के बाद मलाइका का ब्रेकअप हो गया है. साउथ सुपरस्टार धनुष और सौंदर्या ने भी 18 साल की शादी के बाद डिवोर्स लिया. ऋतिक रोशन और सुजैन खान का जब तलाक हुआ तो उनकी उम्र 40 और 36 साल थी. आमिर खान और किरण राव का तलाक भी ग्रे डिवोर्स के अंदर आता है.