रवीना और करिश्मा को खंभे से बांधकर भूल गए थे मेकर्स साल 1994 में आए फिल्म अंदाज अपना अपना बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही ढेर रही हो लेकिन आज इसकी गिनती क्लासिक कल्ट फिल्मों में होती है यह फिल्म अपनी कॉमेडी के अलावा अपने किस्सों के लिए भी दर्शकों के बीच खासा चर्चित है आज आपको इस फिल्म से जुड़ा एक अनसुना के सब बताने जा रहे हैं।
29 साल पहले आई फिल्म अंदाज अपना अपना में करिश्मा कपूर रविना टेंडन आमिर खान और सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे आईएमडीबी को दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा कपूर ने इस फिल्म की शूटिंग को याद करते हुए अपने कोस्टार्स और फिल्म से जुड़े कई अनसुने किस्सों से वाकिफ कराया इस बातचीत के दौरान करिश्मा ने एक ऐसे वाक के बारे में भी बताया जिसे सुनकर आप भी हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे।
दरअसल फिल्म अंदाज अपना अपना क्लाइमैक्स सीन में आपने देखा होगा कि दोनों लीड एक्ट्रेसेस खंभे से बंदी नजर आती हैं और दोनों हीरो उन्हें बचाते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नया है ऐसा सीन तो कई फिल्मों में होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीन में कुछ खास भली ना हो लेकिन इसकी शूटिंग का किस्सा बेहद मजेदार था उन दिनों एक्टर्स कई शिफ्ट में काम किया करते थे और कई बार तो फिल्म की शूटिंग की खातिर दिन रात एक कर देते थे ऐसे ही कुछ आमिर करिश्मा रवीन और सलमान ने राजकुमार संतोषी की फिल्म अंदाज अपना-अपना के लिए भी किया था।
फिल्म की पूरी टीम क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग कर रही थी जिसमें दोनों एक्ट्रेसेस को खंबे से बांध दिया जाता है इस सीन की शूटिंग करते-करते सबको लग गई भूख और सभी एक्टर और क्रू के साथ सदस्य शूटिंग से ब्रेक लेकर खाना खाने चले गए सभी भूख से ऐसे तिल मिलाए थे कि किसी को याद भी नहीं था कि ये दोनों एक्ट्रेसेस खंबे से बंधी हुई थी करिश्मा कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो दोनों हेलो हेलो चिल्लाकर आवाज देती रही लेकिन तब तक उन्हें सब छोड़कर जा चुके थे।