शादी के 5 साल बाद मां बनी कुंडली भाग्य श फेम रूही चतुर्वेदी।

मां बनी कुंडली भाग्य फेम रूही चतुर्वेदी शादी के 5 साल बाद घर में गूंजी किलकारी 31 की उम्र में मिली मां बनने की खुशी नए साल के दूसरे हफ्ते में रूही के घर आई नन्ही परी तो टीवी इंडस्ट्री को मिली पहली जैन बीता बेबी जी हां नया साल सीरियल कुंडली भाग्य की शर्लिन खुराना यानी एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी के लिए नई खुशियों की बहार लेकर आया है एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के सबसे खुशनुमा चैप्टर का आगाज कर लिया है।

आखिर रूही मां जो बन गई है और इसी के साथ हमारी टीवी इंडस्ट्री में जन बीटा बेबी भी आ गई है हाल ही में रूही और उनके पति शिवेंद्र के घर में एक नन्ही मुन्नी परी के कदम पड़े हैं 31 साल की उम्र में रूही ने अपनी बेबी गर्ल को जन्म दिया है 9 जनवरी को कपल ने अपने लिटिल एंजल का वेलकम किया यह खुशखबरी खुद एक्ट्रेस ने फैंस को सुनाई है कपल ने अपने इंस्टा पोस्ट में एक कार्ड शेयर किया है जिसमें दुनिया में आपका स्वागत है बेबी गर्ल लिखा है साथ ही कपल के नाम और बेटी के जन्म की तारीख भी लिखी है इस पोस्ट को शेयर करते हुए इन्होंने कैप्शन में हमारी बेटी यहां है।

लिखा है जैसे ही रूही और शिवेंद्र ने अपने घर में बेटी के आने की खुशखबरी दुनिया को सुनाई तो कपल को सोशल मीडिया पर बधाई मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया श्रद्धा आर्या शक्ति और रोड़ा संजय गंगरानी अंजलि आनंद और मानसी श्रीवास्तव समेत कई सेलेब्स ने कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई दी इतना ही रही हाल ही में मां बनी श्रद्धा ने तो रूही की बेटी का क्यूट सा नाम भी रख दिया है श्रद्धा आर्या ने रूही की नन्ही परी का नाम जलेभी रखा है हालांकि कपल अपनी बेटी का नाम क्या रखेंगे इसका भी खुलासा नहीं हुआ है बात रूही और शिवेंद्र की करें तो 2 दिसंबर 2019 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे साल 2019 अगस्त में कपल की सगाई हुई थी और फिर साल 2019 में ही रूही और शिवेंद्र ने साथ फेरे लिए थे।

जयपुर में अपने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में रूही और शिवेंद्र ने एक दूजे को अपना हमसफर बनाया था काम और करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म आलाप के जरिए की थी इसके अलावा उन्होंने फिल्म पगड़ी में भी काम किया था इसके बाद रूही ने टीवी का रुख किया और 2017 में टेलीकास्ट हुए टीवी शो कुंडली भाग्य में नजर आई।

रूही कुंडली भाग्य में अपने नेगेटिव रोल की वजह से जानी जाती है रूही टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 का भी हिस्सा बनी थी सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस का अपना फैन बेस है वहीं उनके पति शिवेंद्र भी एक्टर हैं वह शो छोटी सरदारनी का हिस्सा रहे हैं बहरहाल शादी के 5 साल बाद रूही मां बनी है ऐसे में ना सिर्फ एक्ट्रेस और फैमिली बल्कि उनके फैंस भी बेहद खुश हैं आखिर शादी के कई साल बाद कपल की लाइफ में यह खुशखबरी जो आई है।

Leave a Comment