धनश्री से लेकर नताशा संजीदा तक इन एक्ट्रेसेस को शादी टूटने के लिए ठहराया गया था जिम्मेदार कैरेक्टर पर उछाला गया था कीचड़ ग्लैमर इंडस्ट्री में इन दिनों शादी टूटना बहुत ही आम हो गया है लेकिन जब भी इंडस्ट्री से किसी कपल के डाइवोर्स की खबर सामने आती है तो सबसे ज्यादा फीमेल पार्टनर को ही ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है चलिए डालते हैं नजर उन हसीनाओं पर जिसको ट्रोलर्स ने खूब परेशान किया है.
युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों को ले धनश्री को लोग बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं उनके कैरेक्टर पर कीचड़ उछाली जा रही है इतनी ट्रोलिंग के बाद धनश्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है धनश्री से पहले भी कई एक्ट्रेसेस को शादी तोड़ने का जिम्मेदार ठहराया गया है और उन्हें ट्रोल भी किया गया है हार्दिक पांड्या और नताशा ने तलाक से पहले चुप्पी शादी हुई थी.
उस दौरान हर कोई नताशा पर सवाल उठा रहा था नताशा को सोशल मीडिया पर खूब गालियां पड़ी थी उन्हें बुरी तरह से ट्रोल भी किया गया गया था इस लिस्ट में हीरा मंडी फेम संजीदा शेख भी शामिल है संजीदा और आमिर का जब तलाक हुआ था तब एक्ट्रेस पर किसी और के साथ अफेयर होने का इल्जाम सोशल मीडिया पर लगाया गया था उन्हें बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
मलायका अरोरा और अरबाज खान को अलग हुए कई साल हो चुके हैं जब यह कपल अलग हुआ था तब लोगों ने मलायका को गोल डिगर कहा था रितिक रोशन और सुजैन खान को अलग हुए कई साल हो चुके हैं अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे भी बढ़ गए हैं.
मगर जब यह दोनों अलग हुए थे तब एली मनी की वजह से सुजैन को गोल्डडिगर कहा गया था समंता रुत प्रभु और नागा चैतन्य का जब तलाक हुआ था तो सभी ने समंता पर शादी तोड़ने का आरोप लगाया था ट्रोल्स ने कहा था कि समंता मोटी एलिम नहीं ले रही हैं मगर बाद में नागा के परिवार ने साफ कर दिया था कि एक्ट्रेस ने एक पैसा भी नहीं लिया है.