सलमान खान के करीबी की हुई निधन दिल के करीबी शख्स ने कहा दुनिया से अलविदा गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने फैंस के साथ शेयर की बुरी खबर बीटाउन के सिकंदर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है पैट डोग डोरो की निधन से सलमान और खान फैमिली में दुख की लहर है घर के सबसे छोटे और खास मेंबर को खोने के बाद पूरा खान परिवार फिलहाल सदमे में है।
जी हां बताते सलमान खान के टोक डोरो की निधन हाल ही में हुई है जिसका खुलासा खुद सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने अपने एक पोस्ट के जरिए किया है डोरो दूसरे पेट डॉग्स के साथ भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं वीडियो में यूलिया डोरो को गले लगाकर रिलैक्स करती हुई भी दिखाई दे रही हैं साथ ही खान फैमिली का डॉग डोरो की घर के अलग-अलग कोने में सोते हुए भी फोटो इस वीडियो में देखने को मिल रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूलिया ने कैप्शन में लिखा हमारी जिंदगी को धन्य बनाने के लिए शुक्रिया मेरे डोरो बॉय तुम हमेशा हमारे साथ रहोगे ईश्वर आत्मा को शांति दे बता दें भाईजान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी काफी ज्यादा मायूस हो गए हैं साथ ही यूलिया की पोस्ट पर फैंस रेड हार्ट ब्रेक इमोजी शेयर कर डोरो के प्रति अपना प्यार दिखा रहे हैं जाहिर है डोरो की निधन से सलमान खान भी काफी बुरी दौर से गुजर रहे होंगे सलमान बैड डोरो के काफी क्लोज थे और अपने दिन का काफी वक्त अपने डॉग के साथ भी स्पेंड करते ।
थे तो बता दें सलमान खान और यूलिया लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं यूलिया को अक्सर सलमान के साथ प्राइवेट पार्टियों में और उनके फार्म हाउस पर होने वाली गेट टुगेदर में स्पॉट किया जाता है जिसके बाद फैंस दोनों के प्यार और रिश्ते में होने के दावे भी करते नजर आते हैं इसी के साथ फिलहाल सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर के शूटिंग में बिजी चल रहे हैं यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।