बॉलीवुड के हैंडसम हंग सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 40 वां जन्मदिन मना रहे हैं एक्टर ने अपने करियर में एक से एक बढ़कर फिल्में की है आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं इस बात से तो सब वाकिफ हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
एक्टर की पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी इसके बाद सिद्धार्थ के करियर ने खूब उड़ान भरी फिर उन्होंने एक विलन और शेरशाह जैसी पर्दे पर खूब बवाल काटा बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि सिद्धार्थ ने पॉकेट मनी के लिए सिर्फ 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी इसी दौरान उन्होंने माय नेम इज खान में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़ने का मौका मिला बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्क की तो जनसत्ता की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ आज अपनी एक्टिंग के दम पर करीब 85 करोड़ रुपयों की संपत्ति के मालिक हैं सिद्धार्थ का मुंबई में काली शन घर भी है.
इसके अलावा एक्टर के पास रेंज रोवर एसयूवी हुई क्यारा आडवानी ने बताया था कि उनकी सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहली मुलाकात फिल्म लस्ट स्टोरीज की रैप अप पार्टी के दौरान हुई थी क्यारा के मुताबिक उन्होंने और सिद्धार्थ ने वह पार्टी क्रैश की थी और वह मीटिंग बेहद कैजुअल थी क्यारा ने कहा कि वह उस रात और उस मुलाकात को कभी भूल नहीं सकती इसके बाद जब क्यार और सिद्धार्थ ने शेरशाह की शूटिंग शुरू की तो उनका नाम साथ जोड़ा जाने लगा तब क्यारा को मुंबई में सिद्धार्थ और उनके पेरेंट्स के साथ एक बार लंच डे पर भी देखा गया था दोनों को अक्सर ही साथ घूमते फिरते देखा जाता जिससे इन खबरों को और हवा मिलने लगी कि सिद्धार्थ और क्यारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
अफेयर की खबरें तब और तगड़ी हो गई जब सिद्धार्थ मल्होत्रा क्यारा आडवानी की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे पार्टी के बाद सिद्धार्थ और क्यारा को वन्यू से एक साथ निकलते हुए देखा गया यही नहीं दोनों अरमान जैन की शादी में साथ शामिल हुए थे और वहां उन्होंने साथ में डांस भी किया था रिपोर्ट के मुताबिक बताएं वक्त के साथ-साथ सिद्धार्थ और क्यारा का प्यार परवान चढ़ता गया और फिर उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और क्यारा एक दूसरे के पेरेंट से मिले पहले क्यारा ने सिद्धार्थ और उनके मम्मी पापा को घर पर डिनर के लिए बुलाया था यह 2021 की बात है उसी साल क्यारा बाद में सिद्धार्थ के पेरेंट से भी मिली.
उसके बाद दोनों का प्यार सर चढ़कर बोलने लगा फिर क्या रब ने दोनों को सात जन्मों के लिए एक रिश्ते में बात बा दिया दोनों की फरवरी 2023 में शादी भी हो गई अगर हम बात करें सिद्धार्थ के काम की तो सिद्धार्थ आखिरी बार फिल्म योद्धा में नजर आए थे इसके अलावा उन्हें रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी देखा गया था।