अक्षय कुमार की फिल्मों को ट्रोल करना जया बच्चन को पड़ा भारी आपको बता दें कि हाल ही में जया बच्चन एक मीडिया इंटरेक्शन का हिस्सा बनी वहां पर जया बच्चन से टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्मों के बारे में जब पूछा गया तो जया बच्चन ने ट्रोलिंग की हदें पार करते हुए कहा यह कोई फिल्में हैं इस तरह की फिल्में तो मैं कभी देखूं भी ना यह कोई फिल्मों के नाम है और तो और जया बच्चन ने इंसल्ट की हदें पार करते हुए पब्लिक से पूछा कि आप में से कौन लोग इस तरह की फिल्में देखना चाहेंगे तो चारप लोगों ने ही हाथ खड़ा किया तो जया बच्चन ने कहा कि इतने से लोग जब यह फिल्म देखना चाह रहे हैं तो ऐसी फिल्में हिट कैसे हो सकती है जबकि असलियत तो यह है कि यह फिल्में सुपरहिट है और अक्षय कुमार की काफी तारीफ हुई थी इस तरह की इस कांसेप्ट पर फिल्में बनाने के लिए इंडियन वुमेन को एजुकेट करती है यह फिल्में लेकिन जया बच्चन ने जब नाम सुनकर ही फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया तो अक्षय कुमार के फैंस से भी बर्दाश्त नहीं हुआ और अक्षय कुमार के फैंस ने जया बच्चन को उनके बेटे अभिषेक बच्चन की फ्लॉप फिल्म में फ्लॉप करियर याद दिला दिया इनसे पूछो कि इनके बेटे अभिषेक की फिल्में कितने लोग देखने जाते हैं एक भी हाथ नहीं उठेगा पब्लिक में से वहीं एक और यूजर ने कहा अभिषेक की फिल्म द्रोणा देखकर पब्लिक को आया रोना तो एक और यूजर ने याद दिलाया कि जया बच्चन भूल गई है कि उनके पति अमिताभ बच्चन ने भी पिकू नाम की एक फिल्म की थी और इस फिल्म में थ्रू आउट अमिताभ बच्चन टॉयलेट की ही बातें कर रहे थे तो अक्षय कुमार की फिल्में रिजेक्ट करने वाली जया बच्चन पहले अपने घर में झांक ले अपने बेटे की फिल्मों के बारे में बात कर ले कि उनकी फिल्में कितने लोग देखना चाहेंगे – Generated with https://kome.ai
