कहां है आदित्य चोपड़ा की पहली बीवी ? रानी मुखर्जी पर लगा था सहेली का घर तोड़ने का आरोप।

कहां है रानी मुखर्जी की सौतन पायल खन्ना आदित्य से तलाक लेकर जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी स्कूल से शुरू हुई थी पायल और आदित्य की लव स्टोरी तो दोनों के रिश्ते के बीच आ गई थी खूबसूरत रानी रानी पर लगे थे सहेली का पति छीनने के इल्जाम घर तोड़ने वाली बोलकर जमाने ने किया था रानी को बदनाम जी हां सही सुन रहे हैं आप कभी रानी मुखर्जी पर लगे थे नी ही सहेली का बसा बसाया घर तोड़ने के आरोप 47 साल की हो चुकी .

रानी मुखर्जी अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश है पति आदित्य चोपड़ा और बेटी आदिरा के साथ रानी खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ वह अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को भी निभा रही हैं हालांकि रानी मुखर्जी की शादीशुदा जिंदगी से एक विवाद भी जुड़ा है जब रानी पर लगा था अपनी ही सहेली का घर तोड़ने का इल्जाम यह तो सभी जानते हैं कि रानी मुखर्जी यशराज स्टूडियोज के मालिक आदित्य चोपड़ा की दूसरी पत्नी है पहली बीवी पायल खन्ना से तलाक के बर्सों बाद आदित्य ने रानी मुखर्जी के साथ दूसरी शादी की थी.

तो वहीं पायल खन्ना और आदित्य चोपड़ा के तलाक का जिम्मेदार रानी मुखर्जी को ठहराया गया था बता दें कि साल 2009 में जब पायल खन्ना और आदित्य चोपड़ा का तलाक हुआ था तब इस शादी के टूटने की वजह रानी को बताया गया था सबसे ज्यादा दिल दिलचस्प बात तो यह है कि पायल खन्ना एक वक्त पर रानी मुखर्जी की दोस्त हुआ करती थी हालांकि रानी ने हमेशा ही इन आरोपों को गलत बताया था रानी का कहना था कि जब व आदित्य की जिंदगी में आई तब पायल से उनका तलाक पहले ही हो चुका था.

एक इंटरव्यू में रानी ने आदित्य और पायल का घर तोड़ने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि मैंने आदित्य के तलाक के बाद उन्हें डेट करना शुरू किया था उस समय ना तो वह शादीशुदा थे और ना ही वोह मेरे प्रोड्यूसर थे प्रोड्यूसर्स को डेट करना मेरे बस की बात नहीं थी अब अक्सर फैंस सवाल पूछते हैं कि अब कहां है और क्या करती हैं रानी मुखर्जी की सौतन और आदित्य चोपड़ा की एक्स वाइफ पायल खन्ना तो आपको बता दें कि आदित्य की एक्स वाइफ पायल खन्ना फिल्म प्रोड्यूसर होने के अलावा इंटीरियर डिजाइनर भी है.

हालांकि पायल लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर रहती हैं इंटरनेट पर भी उनकी एक या दो ही तस्वीरें मौजूद हैं तलाक के बाद पायल ने अपने इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस पर फोकस किया और इसी फील्ड में नाम कमाया आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि पायल ने ही यशराज स्टूडियोज को डिजाइन किया था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई और बेंगलुरु में पायल के कई रेस्टोरा हैं वो घूमने फिरने की शौकीन हैं और उन्हें दुनिया के अलग-अलग देशों में घूमते हुए वहां के शानदार आर्किटेक्ट और खानपान के बारे में जानना भी बेहद पसंद है बात करें आदित्य और पायल के रिश्ते के बारे में तो कहा जाता है कि दोनों की दोस्ती की शुरुआत स्कूल डेज में हुई थी थी दोनों बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ाई किया करते थे और यहीं से इनका रिश्ता बना था .

साल 2001 में पायल और आदित्य ने शादी कर ली थी लेकिन इनकी शादी सिर्फ 9 साल ही टिकी साल 2009 में पायल और आदित्य का तलाक हो गया था वहीं साल 2014 में आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने शादी की थी शादी के एक साल बाद ही रानी एक बेटी आदिरा की मां बनी रानी ने आज तक अपनी शादी की तस्वीरें और बेटी आदिरा का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है.

Leave a Comment