60 की उम्र में आमिर बनेंगे दूल्हा बहनों ने की भाई के सर पर सेहरा सजाने की तैयारी भाई की न्यू गर्लफ्रेंड को लेकर निखत ने की बात होने वाली भाभी पर निखत ने लुटाया है प्यार जी हां बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी कि आमिर खान इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं 60 साल की उम्र में सुपरस्टार आमिन खान को तीसरी बार प्यार हो गया है जैसा कि आप सभी जानते ही हैं आमिर खान अपने 60 जन्मदिन पर अपनी लेडी लव गौरी स्प्रेड को मीडिया और दुनिया से रूबरू करवा चुके हैं और अब इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद आमिर जल्द ही तीसरी बार शादी के बंधन में बन सकते हैं.
खास बात यह है कि इन कसों को हवा आमिर की बहन निखत हेगड़े के एक बयान से मिली है दरअसल आमिर और गौरी की टिंग की खबरों के बीच आमिर खान की बहन निखत हे ग्रे का रिएक्शन सामने आ गया है जिसमें उन्होंने आमिर और गौरी के रिश्ते को लेकर बात की है एक इंटरव्यू में निखत ने बताया कि वह हाल ही में गौरी से मिली इस दौरान उन्होंने गौरी की तारीफ भी की इतना ही नहीं इंटरव्यू के दौरान निखत ने आमिर और गौरी के रिश्ते को लेकर भी अपनी खुशी जाहिर की निखत ने अपनी और परिवार की खुशी जाहिर करते हुए कहा हम लोग बहुत खुश हैं.
आमिर के लिए और गौरी के लिए भी क्योंकि वह बहुत ही अच्छी इंसान है और हम बहुत चाहते हैं कि लोग दोनों खुश रहे हमेशा हमेशा निखत ने आगे बताया कि यह पहली बार नहीं था कि वह गौरी से मिली हो इससे पहले भी वह उनसे मिल चुकी हैं अब बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के फैंस को उनकी बहन के स्टेटमेंट से इतनी तो कंफर्मेशन मिल ही चुकी है कि उनके घर वालों को भी यह रिश्ता मंजूर है वहीं फैंस आमिर की बहन निखत के स्टेटमेंट के बाद क्यास लगा रहे हैं कि शायद आमिर तीसरी बार शादी के बंधन में बन सकते हैं.
लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या एक बार फिर 60 की उम्र में उनके सर पर सेहरा सल सकता है ऐसा कई सवाल अब जनता के मन में आने लगे हैं और हंसी मजाक में कमेंट सेक्शन में अपने वो रिएक्शंस भी दे रहे हैं एक यूजरनेम कमेंट करते हुए लिखा लगता है फिल्म का नाम होगा दिल चाहता है फिर से एक और यूजर ने लिखा 60 की उम्र में भी दूला माशाल्लाह क्या बात है तो वहीं एक और यूजर ने लिखा बधाई हो आमिर सर नई भाभी का स्वागत है एक और यूजर ने लिखा क्या सही में आप शादी करने वाले हो सर हालांकि आपको बता दें कि आमिर ने अपनी तीसरी शादी को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है .
फिलहाल अभी एक्टर अपनी डेटिंग लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं और एक साथ घूम फिर रहे हैं बीते दिनों ही आमिर खान को गर्लफ्रेंड गौरी के साथ एक्सल ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था इस दौरान आमिर का अलग ही अंदाज नजर आया था जब वह गौरी का इंतजार करते हुए अपनी कार के बाहर खड़े थे और पूरी तरह से गौरी पर लट्टू दिख रहे थे हालांकि गौरी ने बालों से अपना चेहरा छिपा लिया था और मीडिया को अपना दीदार नहीं होने दिया था जन जानकारी के लिए भी बता दें कि गौरी आमिर खान से 14 साल छोटी है और एक बेटे की मां भी है गौरी स्पेट आमिर खान के प्रोडक्शन में काम करती है साथ ही वह हेयर ड्रेसिंग बिजनेस भी चलाती है.