करोड़ों की आलीशान घर में रहती हैं कपूर सिस्टर्स महल से कम नहीं है बोनी कपूर का घर जानवी खुश के लग्जरी घर की कीमत के साथ-साथ इनसाइड नजारा उड़ा देगा आपके होश धड़क गर्ल जानवी कपूर और उनकी यंगेस्ट सिस्टर खुशी कपूर ब टाउन की फेवरेट सिब्लिंग्स में से एक है कपूर सिस्टर्स आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं फिलहाल खुशी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म लव यापा को लेकर ॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है तो बड़ी बहन जानवी भी अपनी लव लाइफ तो कभी अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं.

लेकिन अब दोनों कपूर सिस्टर्स अपने आलीशान घर को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं बोनी कपूर अपनी दोनों शहजाद हों के साथ घर नहीं बल्कि करोड़ों के महल में रहते हैं तो चलिए आज आपको कराते हैं इनके घर की सैर सबसे पहले आपको बता दें बॉलीवुड की सक्सेसफुल कोरियोग्राफर और प्रोड्यूसर फरा खान हाल ही में बोनी कपूर के घर पर गई थी दरअसल परा खान अपने youtube’s के घर जाकर उनके साथ कुकिंग करती हैं और बड़े-बड़े सलेप्स की सीक्रेट रेसिपी फैंस के साथ शेयर भी करती हैं अब अपनी इस सीरीज में फरा खान बोनी कपूर के घर पहुंची थी और जानवी खुशी के घर पर पहुंच कुकिंग के अलावा फरा ने घर का होम टूर भी फैंस को कराया.

जी हां अपने ब्लॉग में फरा ने बोनी कपूर के महल जैसे घर को दिखाते हुए कई खूबसूरत और लग्जरी कॉर्नर्स फैंस को दिखाए सबसे पहले आप देखिए घर के एंट्रेंस को घर में एंट्री के साथ ही राइट साइड एक 3डी एनिमेटेड वॉल पेंटिंग दिखेगी जिसमें एक शख्स की शेप नजर आ रही है यह 3डी पेंटिंग घर की एंट्री पर काफी क्लासी वाइब देती नजर आ रही है इसके बाद फरा ने अपने ब्लॉग में लिविंग डाइनिंग एरिया भी दिखाया साथ ही खुशी जानवी के घर में आपको एक बड़ा सा वॉल मिरर भी देखने को मिलेगा जो कि दिखने में काफी खूबसूरत और एलिगेंट लग रहा है बोनी कपूर के पूरे घर में वाइट कलर का पेंट तो वाइट कलर की ही कर्टस लगे हुए हैं ऑल वाइट थीम पर बना घर वाकई में काफी रॉयल वाइप देता नजर आ रहा है.

लिविंग एरिया में एक बड़ा सा सोफा सेट दिखाई दे रहा है दीवारें एंटीक शो पीस और खूबसूरत पेंटिंग से सजी हुई हैं आगे घर का डाइनिंग एरिया भी काफी बड़ा और रॉयल दिखा साथ ही इसी एरिया में देवगंज श्रीदेवी की एक बड़ी सी पेंटिंग भी दिखाई दी अब इतने आलीशान घर को देखकर खुद करोड़पति खान के भी होश उठ गए और फरा खुद को गरीब बताती हुई और महसूस करती हुई नजर आई इसके अलावा बोनी कपूर के घर में स्विमिंग पूल और दोदो गार्डेंस भी हैं.

घर का नजारा दिखाने के साथ-साथ फरा ने बोनी कपूर और उनकी बेटी खुशी के साथ मिलकर कुकिंग भी की खुशी और बोनी ने अंडे बनाकर परा खान को खिलाए कुकिंग करने और साथ में एक खाने के अलावा तीनों ने खूब सारी मटर गश्ती भी की और खूब सारे गप्पे भी मारे खैर अब फैंस ब टाउन की खूबसूरत बहनों जानवी और खुशी के घर का इनसाइड नजारा देखने के बाद काफी खुश हैं और आलीशान महल जैसे दिखने वाले घर को देखकर काफी सरप्राइज भी हो रहे हैं बताते चले खुशी कपूर की अपकमिंग फिल्म लव यापा 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी इस फिल्म में खुशी के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी नजर आने वाले हैं.
