क्या सैफ अली खान जल्द बनेंगे ससुर क्या सारा अली खान की होगी शादी नेता के बेटे संग अफेयर की है चर्चा तो डेटिंग पर अर्जुन प्रताप बाजवा ने तोड़ी है चुप्पी पटौदी के नवाब और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बाद इस समय रिकवरी मोड पर है तो इसी बीच सैफ की शहजादी और बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान की पर्सनल लाइफ मीडिया टेंशन का हिस्सा बन गई है आखिर बीते ही दिनों ई 24 ने आपको ये खबर दी थी कि सारा को लेकर इन बातों का बज है कि वह इस समय राजनेता के बेटे अर्जुन बाजवा संग रिश्ते में है दोनों के सीक्रेट वेकेशन मनाने की चर्चा भी सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से हो चुकी है
कई रिपोर्ट्स में तो यह तक दावा किया गया है कि सारा और अर्जुन एक दूसरे के लिए सीरियस है और डेटिंग से दोनों आगे भी जाना चाहते हैं हां वो बात अलग है कि इन सभी खबरों पर ना तो सारा और ना ही अर्जुन ने अभी तक कोई रिएक्शन दिया है लेकिन अब पटौदी की शहजादी बेटे संग नाम जुड़ने पर राजनेता के बेटे और पेशे से मॉडल अर्जुन प्रताप बाजवा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है जी हां अर्जुन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ी स्टेटमेंट दी है मीडिया से बात करते हुए अर्जुन ने कहा है कि जो भी मीडिया वालों को लिखना होगा वह लिखेंगे क्योंकि यह उनका काम है एक बातचीत में अर्जुन ने कहा मुझे अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता और मैं सिर्फ खुद पर फोकस करता हूं मुझे जो करना है वह मैं करता हूं लोगों को जो लिखना होगा व लिखेंगे य उनका काम है वह अपना काम कर रहे हैं मुझे इससे परेशानी नहीं होती .
अब अर्जुन ने जो कहा उससे यह समझ पाना थोड़ा मुश्किल है कि वो वाकई सारा को डेट कर रहे हैं या फिर नहीं लेकिन यहां आपको यह जरूर बता दें कि ऐसे रूमर्स हैं कि 29 साल की सारा खुद से 2 साल बड़े राजनेता फैमिली के बेटे अर्जुन को डेट कर रही हैं बीते कुछ वक्त पहले ही जहां यह रिपोर्ट सामने आई थी कि ये दोनों एक साथ केदारनाथ गए थे तो हाल ही में राजस्थान वेकेशन से सामने आई तस्वीरों के बाद उनके और अर्जुन के बार में अफवाह आग की तरह फैल गई थी हालांकि इन डेटिंग रूमर्स पर दोनों का रिएक्शन अभी तक नहीं आया है जहां सारा अभी 29 साल की है तो खुद को माउंटेन मैन कहने वाले अर्जुन 31 साल के हैं अर्जुन पंजाब के बीजेपी वाइस प्रेसिडेंट पते जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं पेशे से अर्जुन एक फेमस मॉडल और एक्टर है उन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े फैशन डिजाइनर्स के शो में रैम वॉक किया हुआ है.
वो अक्षय कुमार की फिल्म सिं इज ब्लिंग में असिस्टेंट के तौर पर काम भी कर चुके हैं रिपोर्ट्स की माने तो 2022 तक अर्जुन पंजाब की जिला परिषद में कांग्रेस पार्टी के युवा प्रतिनिधि भी रह चुके हैं इसके अलावा वो ट्रेन जिम्नास्ट और एमएमए फाइटर भी है.