49 की उम्र में दुल्हन बनेगी ये हसीना,पाकिस्तानी एक्टर से निकाह कर छोड़ देगी मुंबई,बसाएगी नई दुनिया।

49 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनेगी दुल्हन हिंदुस्तान नहीं पाकिस्तान की बनेगी बहू पाकिस्तानी एक्टर से करेगी निकाह बी टाउन के गलियारे में फैली 49 की एक्ट्रेस के इश्क की दास्तान वेल 49 साल की एक खूबसूरत और कुवारी एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अमीशा पटेल है हां गदर की सकीना को मिल गया है सपनों का राजकुमार कुवारे पन पर 49 की उम्र में लगेगा फुल स्टॉप क्या सच में अमेश करने जा रही हैं शादी वेल वेल यह सवाल और दावे हमारे नहीं बल्कि हर सोशल मीडिया यूजर्स के हैं जिसने अमि श की पाकिस्तानी एक्टर के साथ यह नजदीकियों भरी तस्वीरें देखी हैं.

बता दें बीते काफी लंबे वक्त से खूबसूरत अमीशा पटेल पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास को डेट करने को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं साथ ही हमेशा और अब्बास की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल भी हो रही हैं जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ काफी क्लोज और कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं.

अब वायरल फोटो में दोनों की केमिस्ट्री और बॉडी लैंग्वेज देख सोशल मीडिया यूजर्स इनके रिश्ते में होने के दावे करते नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं कुछ फैंस तो हमेशा के पाकिस्तान की बेगम बनने तक के दावे भी करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन अब सभी रूमर्स पर खुद एक्ट्रेस अमीशा ने अपने एक स्टेटमेंट से ब्रेक लगा दिया है.

हां पाकिस्तानी एक्टर के साथ रिलेशनशिप की वायरल खबरों पर अब खुद अमित श ने रिएक्ट किया है और बताया है कि दोनों के बीच कुछ भी रोमांटिक नहीं है अमे श ने पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास के साथ वायरल हो रही फोटो पर रिसेंट इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा यह पिछले दो या तीन सालों से चल रहा है क्या कोई शादी हुई हम विदेश में होने वाले कार्यक्रमों और पार्टीज में मिले हम अच्छे दोस्त हैं.

इससे ज्यादा कुछ नहीं लोगों को बस गपशप करने का मौका चाहिए अगर दो अच्छे दिखने वाले लोग एक साथ दिख जाते हैं तो अफवाहें शुरू हो जाती हैं वो सिंगल है मैं सिंगल हूं और ऐसे में लोग शादी की बात करने लगते हैं जो होती ही नहीं है जिससे ऐसी अवाए फैलती है इसलिए इन्हें अफवा कहा जाता है वेल अब अमे श के स्टेटमेंट से यह तो साफ है कि हमेशा ना ही शादी की प्लानिंग कर रही हैं और ना ही एक्ट्रेस पाकिस्तान की बेगम बनने वाली हैं हालांकि हमेशा के इस पूरे स्टेटमेंट को सुनने के बाद भी कुछ फैंस का कहना है कि हमेशा दोस्ती का हवाला देते हुए अपनी सीक्रेट डेटिंग को जमाने से छिपा रही हैं.

Leave a Comment