ईश्वर्या राय के हीरो ने बदला अपना नाम जयम रवि से बने रवि मोहन तलाक के चार महीने बाद बदली अपनी पहचान टूट चुकी है एक्टर की 15 साल पुरानी शादी बॉलीवुड की गॉर्जियस दवा ईश्वर्या राय के हीरो बन तो साउथ स्टार जेएम रवि ने सबकी अटेंशन को ग्रैब किया ही है तो वहीं बीते साल से एक्टर अपनी टूटी शादी को लेकर गॉसिप्स के गलियारों का हिस्सा बने हुए हैं आखिर एक्टर की 15 साल पुरानी शादी का सफर 2024 में द एंड जो हो गया था.
दो बच्चों के पिता जयम ने बीवी आरती से सितंबर के महीने में तलाक का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था जिसके बाद इनकी पर्सनल लाइफ की बातें जग जाहिर हुई थी आरती ने तब यह भी जिक्र किया था कि जयम ने उन्हें बिना बताए इसकी अनाउंसमेंट की और उनका फैमिली ड्रामा सबके सामने आया था तो अब तलाक के अनाउंसमेंट के चार महीने ने बाद जयम फिर से मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा बने हैं आखिर एक्टर की 15 साल पुरानी शादी क्या टूटी उन्होंने तो अपना नाम और पहचान ही बदल दी वही नाम जिसके चलते उन्हें पिछले 20 सालों से जाना जाता रहा है.
जी हां जयम रवि ने अपना नाम बदल दिया है और यह शॉकिंग जानकारी भी खुद जयम ने ही जमाने को दी है हालांकि जयम ने कोई नया नाम नहीं रखा है बल्कि उन्होंने अपना ही असली नाम फिर से एक्सेप्ट कर लिया है दरअसल जयम रवी ने अपने हैंडल से एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने नए नाम की जानकारी फैंस को दी है जयम ने अपने पोस्ट में लिखा है जैसा कि हम उम्मीद और अंतहीन संभावनाओं से भरे नए साल में कदम रखते हैं मैं एक लाइफ चेंजिंग फैसले को शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं जो मेरे सफर में एक नया चैप्टर शुरू करता है सिनेमा हमेशा से मेरा सबसे बड़ा जुनून और मेरे करियर की नीव रहा है एक ऐसी दुनिया जिसने मुझे आकार दिया जब मैं अपने सफर के बारे में सोचता हूं तो मैं उन अवसरों प्यार और समर्थन के लिए असीम आधार से भर जाता हूं जो सिनेमा और आप सभी ने मुझे दिया उस इंडस्ट्री को अपना समर्थन बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं जिसने मुझे जीवन प्यार और मकसद दिया है.
आज के दिन मुझे रवि रवि मोहन के नाम से जाना जाएगा एक ऐसा नाम जो मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ गहराई से मेल खाता है जैसा कि मैं इस नए अध्याय में आगे बढ़ रहा हूं अपनी पहचान को अपने मूल्यों से जोड़ता हूं मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि मुझे अब इसी नाम से बुलाएं जयम रवि के रूप में नहीं जयम ने ना सिर्फ पोस्ट में अपना नाम बदलने की खबर दी बल्कि उन्होंने अपने इं बायो से भी अपने नाम को अपडेट कर दिया है.
तो जयम के इस कदम को देख फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि बीवी आरती से अलग होने के बाद वह एक नई शुरुआत करना चाहते हैं क्योंकि एक्टर ने रवि मोहन स्टूडियोज नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी लॉन्च किया है यह प्रोडक्शन हाउस दुनिया भर के लोगों के लिए बेहतरीन स्टोरी लाने पर काम करेगा साथ ही उनके फैन क्लब का नाम भी बदलकर रवि मोहन फैंस फाउंडेशन कर दिया जाएगा यह संगठन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए काम करेगा तो यहां आपको यह बता दें कि जयम रवी ने साल 2024 में अपनी पत्नी आरती से अलग होने का खुलासा किया था इस कपल के दो बेटे आरव और अयान है जमने साल 2009 में शादी की थी लेकिन अब इनके तलाक का प्रोसेस जारी है.