गोविंदा ने हाल ही में मुकेश खन्ना को लंबा चौड़ा इंटरव्यू दिया है यहां उन्होंने अपने गोविंद से गोविंदा होने की कहानी से लेकर 14 की उम्र में फिल्म मांगने का किस्सा सुनाया उन्होंने एक शख्स को थप्पड़ वाले केस का जिक्र भी किया व केस जो 9 साल तक चला गोविंदा ने कहा कि उस केस को रफा-दफा करने के लिए उनसे 4 करोड़ रपए मांगे गए थे.
हालांकि बकौल गोविंदा उनकी तिकड़म से उन्हें यह रकम देनी नहीं पड़ी और वह बहाल हो गए गोविंदा ने इस केस पर बात करते हुए कहा थप्पड़ वाला मेरा एक केस हुआ सर वो केस मेरे लिए बड़ा लकी साबित हुआ कोई किसी के साथ बदतमीजी कर रहा था और मैंने उसे थप्पड़ जड़ दिया सर 9 साल चला वो केस उसका अंत यह था कि हमें थोड़ी कूटनीति करनी पड़ी तिकड़म लगानी पड़ी मेरे एक दोस्त ने मुझे सलाह दी कि यार गोविंद यह आदमी जो कुछ भी बोले तू उसको रिकॉर्ड कर लेना मेरा मन नहीं मान रहा था मुझे लगा यह तो गलत है दोस्त ने कहा यही एक मात्र उपाय है मैं राजी हो गया.
कुछ दिन बाद वो आदमी मुझसे मिलने आया बोला गोविंदा जी पहले राक्षस जिस तरह ईश्वर को दौड़ा थे मैंने भी उसी तरह आपको दौड़ाया है कैसा लग रहा है अब आप मुझे -4 करोड़ रुपए दे दो मैंने यह सब रिकॉर्ड कर लिया इस सबूत को कोर्ट में पेश कर दिया अब उस आदमी का नाम ऐसा था कि सारी महिलाएं उसके पक्ष में हो गई उसका नाम था संतोष महिलाएं बोलने लगी कि आप उसके साथ कुछ गलत नहीं करेंगे ईश्वर ने आपको दिया है हीरोइज्म सर मैंने देख लिया कि किसी ने मेरा सपोर्ट वोट नहीं किया इसके लिए मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं मेरा अनुभव रहा है कि जो हमारी वजह से खड़े हैं वह हमारे ही पीछे पड़े हैं.
मेरे इन्हीं तजुर्बे ने मुझे लोगों से दूर कर दिया अब किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं कर पाता हूं मैं पूरा मामला क्या है यह आपको बताते हैं गोविंदा 2008 में फिल्म मनी है तो हनी है के लिए फिल्म स्थान में स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने संतोष राय नाम के शख्स को थप्पड़ मारा था इसके बाद राय ने बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दायर किया था हाई कोर्ट ने 2013 में पर्याप्त सबूत नहीं होने की वजह से केस खारिज कर दिया था इसके बाद राय ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी गोविंदा का कहना था कि राय ने साथी महिला आर्टिस्ट के साथ बुरा बर्ताव किया था इसीलिए उन्होंने उसे थप्पड़ मारा था सुप्रीम कोर्ट ने गोविंदा को संतोष से माफी मांगने को कहा था जस्टिस टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि गोविंदा एक पब्लिक फिकर हैं उन्हें ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी.
रियल लाइफ में वह जो काम करते हैं उसे रियल लाइफ में करने की जरूरत नहीं है घटना की वीडियो क्लिप देखने के बाद बेंच ने गोविंदा को अपने रवैए के लिए माफी मांगने के लिए कहा साथ ही कोर्ट से बाहर इस मामले को सुलझाने को कहा था संतोष का कहना था कि वह एक्टर बनने के लिए मुंबई आए थे उन्होंने कहा कि इस मामले से हुई बदनामी ने उनके करियर बनने की उम्मीदें ही खत्म कर दी हैं अपने पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना ने गोविंदा को बताया कि आजकल कुछ वीडियोस में लोग गोविंदा और मुकेश खन्ना को जोड़ रहे हैं खन्ना ने कहा लोग हम दोनों की फोटो लगाकर कहते हैं कि इन दोनों ने अपना करियर खुद खराब कर दिया.
मुकेश खन्ना का अहंकार और गोविंदा की लेट लतीफी दोनों ने खुद को बर्बाद किया वीडियो में कुछ होता नहीं है बस सनसनी बनाते हैं मगर गोविंदा मैं कहूंगा कि आदमी का काम बोलता है लव फाज से कुछ नहीं होता तुम तो चुपचाप अपना काम करते चलो इस पर गोविंदा ने भी सहमति जताई मगर यह भी कहा कि कभी-कभी बोलना जरूरी भी हो जाता है कहा मैं भी इसे सही मानता हूं मगर कभी-कभी मुंह खोलना भी जरूरी हो जाता है हमारी खामोशी को लोग हमारी स्वीकृति समझ लेते हैं लोग कहते हैं यह तो कुछ बोल ही नहीं रहा है जरूर कुछ तो किया होगा.
इसने मुकेश ने आगे कहा कि बोलो लेकिन इन बातों से हिलना नहीं है मुकेश खन्ना की इस बात पर गोविंदा ने एक और वाक्या सुनाया कहा एक बार मुझे किसी ने कहा कि मैं तेरे बारे में ऐसा लिखूंगा ना कि तू हिल जाएगा मैंने कहा अबे चल ना यार तू क्या मुझे हिलाए एक टाइम पर लोकल ट्रेन में सीट पकड़ने के लिए भी हमने खाई हैं ला जूते चल चुके हैं मां बहन की बिना बात के खाई हैं हमने कोई किसी को क्या बदनाम करेगा मैं इस सब से डरता नहीं गोविंदा ने लंबे समय से फिल्मों से दूरी बना रखी है.
2019 में आई फिल्म रंगीला राजा के बाद गोविंदा बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं गोविंदा शक्ति कपूर प्रेम चोपड़ा गोविंद नामदेव जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद यह फिल्म फ्लॉप रही इससे पहले 2014 में आई फिल्म किल दिल में गोविंदा के काम की तारीफ हुई थी इसमें वह नेगेटिव रोल में थे हालांकि बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म भी सफल नहीं हो सकी इन दोनों फिल्मों के बीच उन्होंने राज एंड डीके की फिल्म हैप्पी एंडिंग में भी काम किया था मगर यह फिल्म भी नहीं चली.