इटली की फिल्म a6 से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं कभी इसके भारी बजट को लेकर कभी कास्टिंग तो कभी इटली की फीस को लेकर यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है यह एक टू हीरो फिल्म थी जिसे सलमान खान के साथ बनाने का प्लान था बीते दिनों खबरें आई कि मेकर्स ने सलमान की फिल्म पर पैसा लगाने से मना कर दिया है सलमान प्रोजेक्ट से आउट हो गए इसके बाद एटली पहुंचे अलू अर्जुन के पास अब ताज अपडेट यह है कि अलू अर्जुन ने भी फिल्म करने से इंकार कर दिया है ट्रेंड वेबसाइट सेनल के मुताबिक अलू अर्जुन मल्टीस्टार र फिल्म नहीं करना चाहते चूंकि ये टू हीरो प्रोजेक्ट है इसलिए एटली चाहते थे कि फिल्म में एक साउथ के सुपरस्टार भी हो इसके लिए उन्होंने रजनीकांत और कमल हासन का नाम सुझाया मगर दोनों अपनी डेट्स कमिट नहीं कर सके.
फिर खबर आई कि एटली इस फिल्म में सलमान और हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ को कास्ट करना चाहते थे मगर मेकर्स उस पर भी नहीं माने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह भी छापा कि फिल्म के प्रोड्यूसर सन पिक्चर सलमान को लेकर इतने भारी बजट की फिल्म नहीं बनाना चाहते थे इसके चलते सलमान प्रोजेक्ट से अलग हो गए बताया गया कि एटली ने इसके लिए सलमान से माफी भी मांगी फिर खबर आती है कि सलमान के बाद एटली ने 650 करोड़ का प्रोजेक्ट लेकर वो अलू अर्जुन के पास पहुंचे उन्होंने हां भी कर दी अभी उनके नाम पर सुगबुगाहट चल ही रही थी और खबरें आई कि अलू अर्जुन ने भी फिल्म करने से मना कर दिया है फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह मल्टीस्टारर फिल्म नहीं करेंगे सूत्रों ने बताया अलू अर्जुन यह फिल्म किसी भी सूरत में नहीं करेंगे ना तो फुल लेंथ रोल ना ही कैमियो वो मल्टीस्टारर फिल्म करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे.
रिपोर्ट्स में बताया गया कि मेकर्स अलू अर्जुन के साथ शिवा कार्तिकेयन को लेना चाहते थे मगर अलू अर्जुन इससे खुश नहीं थे वो नहीं चाहते थे कि इस प्रोजेक्ट को मल्टीस्टारर फिल्म बनाया जाए इसलिए उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए अलू अर्जुन के फिल्म छोड़ने के बाद एक और वजह से यह फिल्म फंस सकती है.
एटली ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ की भारी भरकम फीस मांग ली है सन पिक्चर्स इतनी भारी फीस पर झिझक रहे हैं वो इससे हटने को लेकर भी विचार कर रहे हैं अगर सन पिक्चर्स इस फिल्म को छोड़ देती है तो एटली किसी दूसरे स्टूडियो के पास जाएंगे बताया जा रहा है कि अगर कोई स्टूडियो पैसा लगाने को राजी नहीं हुआ तो दिल राजू इसे प्रोड्यूस कर सकते हैं अभी तक फिल्म से जुड़े सारे अपडेट्स मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ही छप रहे हैं मेकर्स ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है.