2 साल से बेरोजगार गोविंदा,बीवी सुनीता को काम की तलाश, पति के अफेयर का दिया हिंट।

2 साल से घर पर खाली बैठे हैं गोविंदा पति की बेरोजगारी पर छलका चीची की बीवी का दर्द बेरोजगार पति से परेशान सुनीता अब मांग रही है काम बातों ही बातों में सुनीता ने दिया पति के अफेयर का हिंट जी हां बॉलीवुड के ओरिजिनल हीरो नंबर वन गोविंदा की बेबाक बिंदास बीवी एक बार फिर सुर्खियां बटो रही हैं और ऐसा होना लाजमी भी है आखिर इस बार चीजी की टीवी ने खुद यह खुलासा किया है कि उनके करोड़पति हस्बैंड गोविंदा बीते 2 साल से घर पर बेरोजगार बैठे हैं और अब हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि सुनीता को अपने लिए काम की तलाश करनी पड़ रही है.

सुनीता ने खुद अपने लिए काम मांगना शुरू कर दिया है वो किसी रियलिटी शो में भी काम करने के लिए तैयार है सिर्फ इतना ही नहीं बातों ही बातों में सुनीता ने गोविंदा को लेकर अपनी इनसिक्योरिटी भी जाहिर की है उन्हें डर है कि उनके बेरोजगार पति का एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर भी हो सकता है सुनीता का मानना है कि मर्दों पर भरोसा नहीं करना चाहिए और यह सारे खुलासे सुनीता ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में किए हैं दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा के जॉब लेस होने के बारे में बात की सुनीता के मुताबिक मैं गोविंदा का काम देखती थी पर अब वह 2 साल से बिना काम के घर बैठे हैं इसलिए अब मैं काम कर करना चाहती हूं मैं करियर बनाना चाहती हूं मैं अकेलापन महसूस करती हूं इसलिए मैं खुद को बिजी रखना चाहती हूं.

बता दें कि पहले सुनीता ही अपने एक्टर पति के काम को मैनेज करती थी लेकिन चूंकि अब गोविंदा के पास बीते दो साल से कोई खास काम धाम नहीं है तो ऐसे में सुनीता को घर पर खाली बैठे यह महसूस होने लगा है कि उन्हें घर से बाहर काम तलाशने की सख्त जरूरत महसूस होने लगी है जब सुनीता से पूछा गया कि वह किस तरह का काम तलाश रही हैं तो सुनीता ने कहा कि टीवी पर कॉमेडी शो को जज करने का सोच रही हूं शक्ल तो अच्छी है टीना अपने पॉडकास्ट पर काम कर रही है इसके अलावा भी कुछ आइडियाज हैं जिन पर हम काम कर रहे हैं.

इसके साथ ही सुनीता ने कुछ ऐसा भी कहा जिसे सुनकर लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या 61 साल की उम्र में गोविंदा का कोई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है दरअसल सुनीता ने गोविंदा की को एक्ट्रेस के साथ लिंकअप के सवाल पर रिएक्ट करते हुए कहा कि दिल पर पत्थर रखना पड़ता है क्योंकि कभी यहां लिंकअप कभी वहां पर गोविंदा काम ही करते रहते थे तो अफेयर का उनके पास टाइम ही नहीं था अब गोविंदा काम नहीं कर रहे तो मुझे इनसिक्योरिटी है गोविंदा फ्री है तो कहीं अफेयर ना कर ले 60 साल की उम्र के बाद वैसे भी लोग सठिया जाते हैं.

सुनीता ने कहा कि इस वजह से उन्हें इनसिक्योरिटी भी है अपने इसी इंटरव्यू में सुनीता ने खुलासा किया कि 1986 में उन्हें एक फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था लेकिन उसे उन्होंने ठुकरा दिया था गोविंदा से शादी के बाद सुनीता ने एक हाउसवाइफ के तौर पर अपने घर परिवार और बच्चों को संभालने का फैसला किया था लेकिन अब सुनीता घर से निकलकर काम करना चाहती है.

Leave a Comment