सलमान खान की बहन का हुआ भयंकर हादसा सड़क हादसे का शिकार हुई सलमान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा पूरे पैर पर प्लास्टर हाथ मुंह पर लगी गहरी चोटें हादसे ने ऐसा बिगाड़ा हाल देखकर सहम उठे फैंस जी हां सलमान खान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो गई हैं।
इस बात की जानकारी श्वेता ने खुद अपनी दो तस्वीरें शेयर करके है इसके साथ ही श्वेता ने एक लंबा पोस्ट लिख अपनी आप बीती भी सुनाई है सबसे पहले तो आपको बता दें कि श्वेता रोहिरा सलमान खान की राखी सिस्टर हैं तो वहीं वह एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ भी है अब श्वेता ने अपने भयंकर हादसे की खबर सुना हर किसी को सखते में डाल दिया है हॉस्पिटल बेड पर लेटी श्वेता का हाल देख फैंस दंग रह गए हैं तस्वीरों में श्वेता को हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है।
उनके पूरे पैर पर प्ला बंदा है साथ ही उनके होठों के पास भी पट्टी लगी हुई है श्वेता के हाथ में भी चोट आई है तस्वीरें देखकर समझा जा सकता है कि यह हादसा बेहद भयंकर था जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची है इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता ने अपने पोस्ट में लिखा है टूटी हुई हड्डिया चोट के निशान और बिस्तर पर अंतहीन घंटे यह सब मेरी लिस्ट में नहीं था।
लेकिन शायद ब्रह्मांड ने सोचा कि मुझे धैर्य के पाठ की जरूरत है या वह सिर्फ यह चाहता था कि मैं अस्पताल ड्रामा में अपने खुद के मिनी सोब उपेरा में अभिनय करूं सच तो यह है कि कभी-कभी जिंदगी हमें तोड़ने के लिए हमें फिर से मजबूत बनाने के लिए झग झोड़ द है आखिर विनाश ही निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है और जबकि अब यह दुखदाई है मैं जानती हूं कि यह सिर्फ एक चैप्टर है पूरी कहानी नहीं श्वेता ने अपने पोस्ट में बताया है कि वह एक बाइक की वजह से हादसे का शिकार हुई जिसमें उनकी कोई गलती भी नहीं थी श्वेता की यह हालत देख उनके सभी दोस्त उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं ।
जानकारी के लिए बता दें कि श्वेता रोहिरा सलमान खान की मुंह बोली बहन है साल 2014 में श्वेता और पुलकित सम्राट जब शादी के बंधन में बंधे थे तब सलमान ने ही श्वेता का कन्यादान भी किया था हालांकि यह रिश्ता साल भर भी नहीं चला था महज 11 महीने में ही बुरे नोट पर पुलकित और श्वेता की शादी टूट गई थी।
कहा जाता है कि अपने मिसकैरेज के बाद श्वेता पुलकित से हमेशा के लिए अलग हो गई थी जहां पुलकित सम्राट ने बीते साल ही कृति खरबंदा के साथ शादी की है वहीं श्वेता ने अभी तक अपना घर नहीं बसाया है पुलकित सम्राट की पहली पत्नी श्वेता रोहिरा जानी मानी एक्ट्रेस पेंटर राइटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस हैं श्वेता फिल्मों से दूर है लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर बे एक्टिव रहती है।