पॉपुलर यूटर हिमांशी टेकवानी का हुआ पति से अलगा ऋषि अठवानी का घर छोड़ माय के पहुंची हिमांशी सेपरेशन के एक हफ्ते बाद ही बनाई मैट्रिमोनियल पर प्रोफाइल तो क्या दूसरी शादी के लिए रिश्ता ढूंढ रही हैं टेकवानी और उनके हस्बैंड ऋषि अठवानी की मैरिड लाइफ की प्रॉब्लम्स अब जग जाहिर हो गई हैं.
यूं तो बीते साल इन खबरों ने ऑलरेडी जोर पकड़ा था कि यह दोनों सेपरेट हो रहे हैं और ऐसा हुआ भी हालांकि फिर इन दोनों ने आपसी सूझबूझ से अपने रिश्ते को एक और मौका दिया लेकिन हम इन दोनों के बीच फिर बात बिगड़ गई है और यह तलाक के मोड़ पर आकर खड़े हो गए हैं हालांकि इस बार इनकी शादीशुदा लाइफ की बातें तमाशा बनकर दुनिया के सामने आई हैं क्योंकि दैट ग्लैम गर्ल के नाम से पॉपुलर हिमांशी ने ऋषि पर यह इल्जाम लगाए थे कि उन्होंने उन्हें धोखा दिया है और इसी वजह से वह उनसे अलग हुई हैं तो अब इस पूरे मामले पर ऋषि ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और उनका यह कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया और अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो हिमांशी पहले सेपरेशन के बाद ही क्यों उनके पास वापस आती ऋषि ने यह भी शॉकिंग खुलासा किया है कि हिमांशी ईगली शादी करना चाहती हैं क्योंकि उसने अलगाव के एक हफ्ते बाद ही मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बना ली है.
ऋषि ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने वीडियो में कहा है इतना लेवल नीचे कर दिया मेरे ऊपर और मेरे परिवार के ऊपर इतनी धाराएं और गंदगी मचा द थी अपने 30 मिनट के इस वीडियो में ऋषि ने इस बात का खुलासा भी किया कि उन्होंने हिमांशु की वजह से अपने पेरेंट्स के साथ त्यौहार मनाना भी बंद कर दिया था हिमांशी को उनके माता-पिता से परेशानी होती थी क्योंकि अगर उनके मम्मी पापा को हिमांशी से दिक्कत होती तो वह उनके लिए घर पर एक फ्लोर अलग से नहीं बनाती और जैसा इंटीरियर उन्होंने मांगा उन्होंने वह नहीं मान लिया होता इतना ही नहीं ऋषि ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी साइड की कहानी बताने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि हिमांशी उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज कर रही थी.
इस बारे में ऋषि ने कहा सेपरेशन के बाद आपको एक हफ्ता नहीं हुआ घर से गए हुए कि आपने प्रोफाइल बना ली पर और आप मुझे बोल रहे हो कि मेरी शादी करने के प्लांस थे यह मुझे नहीं पता चला मेरे रिश्तेदारों का कॉल आया कि यह क्या है क्या तुम लोग सेपरेट हो गए हो कि उसने पर भी प्रोफाइल बना दया ऋषि ने यह भी बताया है कि हिमांशी ने उनसे और उनके घरवालों से एक लग्जरी कार की डिमांड की है उनके पास करोड़ों रुपए हैं.
लेकिन फिर भी उन्होंने मुझसे ₹ करोड़ मांगे हैं गौर तलब है कि द ग्लैम कपल फैंस के बीच काफी पॉपुलर था दोनों ने 9 में शादी की थी लोगों को उनके कपल वीडियोस काफी पसंद भी आते थे हालांकि अब दोनों अलग हो रहे हैं हिमांशी ने अपने फाई और टॉर्चर करने का आरोप लगाया था हिमांशी ने यह भी भी बताया था कि ऋषि हर पांच महीने में अकेले ट्रिप पर फौरन जाया करते थे तो अब ऋषि ने अपनी साइड की बात भी रखी है.